झुन्नू बाबा
समस्तीपुर विधानसभा सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित हुए एमएलसी डाॅ तरूण कुमार ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी जी और प्रदेश में सीएम नितीश जी के लोक कल्याणकारी विकास कार्यों कार्यकत्ताओं के योगदान से समस्तीपुर में एनडीए के विधायक
और बिहार प्रदेश में फिर से 2025 विधानसभा चुनाव में भाड़ी बहुमत से एनडीए सरकार बनने का दावा किया उन्होंने ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में एनडीए सरकार आपर बहुमत से बनने से यह साबित हो गया है
कि विरोधी दल के झूठ झूठ केवल झूठ को लोगों ने नकार कर एनडीए की सरकार बनाया है । बिहार में भी विरोधी दल का झूठ नहीं चलेगा भांडी बहुमत से एनडीए सरकार बनेगा समस्तीपुर भाजपा जिला कार्यालय सभागार में आयोजित भाजपा सक्रिय सदस्यता सम्मेलन मुख्य अतिथि डॉ तरूण कुमार सहित मंचासीन नेताओं दीप प्रज्ज्वलित आरंभ किया।
अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता धन्यवाद ज्ञापन अभय सिंह गुड्डू ने किया। मुख्य अतिथि डॉ तरूण कुमार के साथ भाजपा नेता राम सुमिरन सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ मजबूत बनाकर बिहार में प्रदेश के उन्नति के लिए एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया।
सम्मेलन में नेताओं ने कार्यकर्ताओं से गांव चलो अभियान के तहत एनडीए केन्द्र में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम नीतीश सरकार के लोक कल्याणकारी विकास योजना को घर घर जाकर बताते हुए उसका लाभ दिलाने विरोधी और दल के झूठ का उजागर करने का आह्वान किया।
समस्तीपुर विधानसभा सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में एनडीए विधायक बनाने का भाजपाइयों ने लिया संकल्प।सम्मेलन को भाजपा नेता शशिकांत आनंद,प्रो विजय कुमार शर्मा, विमला सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अधिवक्ता कृष्ण कुमार, डॉ हरि किशोर सिंह, धीरेन्द्र धीरज, राकेश राज, वीरेंद्र यादव,
जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव कुशवाहा, श्याम पासवान, कुमारी मधुवाला,कार्यालय मंत्री विजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, दीपक सत्यार्थी, राकेश कुमार बबलू, सुशील चौबे मनोज जायसवाल, माला शर्मा,नीरज सोनी, रजनीश ईश्वर, विजय शर्मा, रामप्रवेश राय,आलोक वर्मा ,
भरत ठाकुर,ललन पाठक, अशोक नायक, राजीव सुर्यवंशी ,राहुल कुमार सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।सम्मेलन में बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर के सभी नेता उपस्थित रहें!