• घर से दोबारा भागी युवती ने मां को किया वीडियो कॉल, एसपी बोले- मामला मेरे हाथ में नहीं
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर :एक युवती का ऐसा कहना है समस्तीपुर जिले की एक युवती का जो प्रेम प्रसंग मामले में घर से फरार हो गई थी। युवती ने वीडियो कॉल पर अपनी मां से घर वापस बुलाने की बात कही है।
जिसके बाद युवती की मां ने एसपी को आवेदन देकर बेटी को मुक्त करने की गुहार लगाई है। पूरा मामला जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के अनुसार युवती ने गलत चंगुल में फंस जाने की बात अपनी मां से बताई है और बताया है
कि आरोपी युवक लड़कियों को बहला-फुसलाकर उससे शादी कर उसे बेचने का काम करता है। वो पहले भी कई लड़कियों से शादी रचा चुका है। आरोपी युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में पहले से केस दर्ज कराया गया था।
जिसके बाद युवती को उसके घर भेजा गया था लेकिन आरोपी ने दोबारा अपहरण कर लड़की को अपने साथ ले गया था। वहीं, युवती की मां ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर बेटी को मुक्त कराने की गुहार लगाई है लेकिन उनका कहना है
कि एसपी साहब ने मदद करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने हाथ जोड़कर कहा है कि ये मामला मेरा हाथ का नहीं है। हम कुछ नहीं कर सकते, लड़की का जो होना है वो होगा। युवती की मां ने बताया कि मेरी बेटी की उसकी सहेली के भाई सचिन से बातचीत होती थी।
31 जनवरी को मेरी बेटी की सहेली श्वेता कुमारी ने उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गई है। जिसके बाद उसका भाई सचिन कुमार ने शादी का झांसा देकर उसे जबरन अपने घर पर रोक लिया।
जिसको लेकर हमलोगों ने मथुरापुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में श्वेता सचिन के अलावा विजय सिंह को आरोपी बनाया गया। कार्रवाई होने के बाद 15 फरवरी को आरोपितों ने मेरी बेटी को थाना में उपस्थित कराया।
जिसके बाद बेटी का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज हुआ, जिसमें उसने मेरे साथ घर जाने की इच्छा जताई। वो मेरे साथ घर आ गई थी।18 फरवरी को उक्त लोगों ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया। जिसके बाद से मेरी बेटी से संपर्क होना टूट गया। वो लोग अपने घर पर ही मेरी लड़की को रखे हुए हैं।
मेरी बेटी छुपकर किसी के फ़ोन से बात करती थी। कल मेरे पास उसका वीडियो कॉल आया। जिसमें उसने बताया कि वो गलत चंगुल में फंस गई है। लड़का दारू पीकर उसके साथ गाली-गलौज करता है।
मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि युवती के लगातार किए जा रहे वीडियो कॉल के बाद मां इस मामले को लेकर कार्यालय पहुंची। जहां उसने आवेदन देकर उसने न्याय की गुहार लगाते हुए बेटी की बरामदगी की मांग की है।
मां ने बताया कि उनकी बेटी गलत लोगों के चंगुल में है। संभव है उसका कहीं गलत जगह पर ले जाकर सौदा कर दिया जाए।
महिला का आवेदन प्राप्त हुआ है। उचित कार्रवाई के लिए आवेदन को संबंधित थाना भेजा गया है और कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है।