झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : बाबू वीर कुँअर सिंह के जयंती पर राजधानी पटना में आगामी 23 अप्रैल को बाबु सभागार पटना में मनाई जाएगी, इसकी तैयारी बैठक नगर मुख्यालय स्थित मनीपुर भगवती मंदिर परिसर में
वीर कुँअर सिंह आयोजन समिति के वरिस्ठ सदस्य विनोद सम्राट ने बताया कि बाबू वीर कुँअर सिंह के जयंती पर पटना में 2 कार्यक्रम आयोजित किया गया है,
पहला कार्यक्रम 10 बजे राजधानी में मेरिंग ड्राइव पर भारतीय आयुसेना के 9 लड़ाकू विमान दस्ता "सूर्य प्रदर्शन " एवं दूसरा कार्यक्रम बाबू वीर कुँअर सिंह के जयंती बापू सभगार में मनाया जाएगा ।
जिसका मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी होंगे। विनोद सम्राट ने कहा कि जिसकी तैयारी पूरे बिहार में जबरदस्त तरीके से हो रही है। सम्राट ने बैठक में पूरी तैयारी को विस्तार से बैठक में रखा।
बैठक को मुख्य रूप से आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य उपनेश सिंह,धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से कहा समस्तीपुर के सभी विधानसभा में जाकर बाबू वीर कुँवर सिंह का जयंती भव्य बनाने के लिये पूरे बिहार में निमंत्रण दिया जा रहा है।
बैठक में विनोद सम्राट,उपनेश सिंह धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि यह ऐतिहासिक जयंती होगी , वीर कुँअर सिंह आयोजन समिति के सदस्य विनोद सम्राट ने कहा कि सुबह 10 बजे वीर कुँअर सिंह सौर्य जयंती पर 9 लड़ाकू विमान से सूर्य किरण पर शौर्य प्रदर्शन दिखाया जाएगा जो बिहार में पहली बार ऐसा होने जा रहा जिसे देखने के लिये बिहार के कोने कोने से लोग आ रहे हैं।
उसके बाद 11 बजे पटना गांधी मैदान के पास बाबू वीर कुँअर सिंह श्रद्धांजलि सभा एवं जिनकी मनाया जाएगा,बैठक में मुख्य रूप से सर्वसम्मती से समस्तीपुर कार्यक्रम के संयोजक अविनाश सिंह चन्देल को बनाया, उपस्थित अनुपम हिरा सिंह , ठाकुर संग्राम सिंह,अर्जुन प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया राजा सिंह,,
रवि प्रकाश सिंह, रिंकू सिंह,चंदन सिंह,उदय शंकर सिंह, शम्भू सिंह, विजय सिंह पप्पू सिंह ,पिंटू सिंह, सूधीर सिंह,राकेश सिंह,बादल सिंह रविशंकर सिंह,पहलाद सिंह,मनु सिंह ,यशवंत सिंह,वैद्यनाथ सिंह ,ठाकुर संग्राम सिंह,
आभास सिंह लोगो न सर्वसहमति से तय किया कि पूरे समस्तीपुर सहित हजारो की संख्या में 23 अप्रैल को पटना के लिये प्रस्थान करेंगे द्वारा निर्णय हुआ कि बाबू वीर कुँअर सिंह जयंती में समस्तीपुर जिला के सभी विधानसभा से लगभग 100 गाड़ियों के साथ छोटी बड़ी गाड़िया पटना 23 अप्रैल को जनता जाएंगे यह निर्णय लिया गया है। समस्तीपुर का कार्यक्रम में सर्वाधिक संख्या पटना जाएगी।