समस्तीपुर के द रॉयल ग्रांड मे मैककॉय डीलरशिप मीट का आयोजन।

  


                  ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर में मैककॉय कंपनी की ओर से शहर के घर्मपुर स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान द रॉयल ग्रांड में डीलरशिप मीट का आयोजन किया गया. इसमें मैककॉय कंपनी की ओर से भारत में सर्वप्रथम बिहार के समस्तीपुर शहर में मैककॉय कंपनी के साइक्लोन 200 कामर्शियल कूलर को लांच किया गया है. 




इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मैककॉय कंपनी के सेल्स हेड प्रमोद खोसला, आरएम अरूण ओझा, एएसएम चंदन श्रीवास्तव, एवं प्लास्टिक कार्नर के संचालक मनी भूषण चौधरी उर्फ़ मंटुन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. साथ ही इस प्रोडक्ट के बारे में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कंपनी के सेल्स हेड प्रमोद खोसला ने बताया कि प्लास्टिक कार्नर प्रतिष्ठान के संचालक मनी भूषण चौघरी को मैककॉय कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटरशीप प्रदान किया गया है. मौके पर मुखिया तेज नारायण चौधरी, अजय कुमार उर्फ़ मुन्ना,राकेश कुमार चौधरी,काफी संख्या में स्थानीय घरेलू उपकरण के व्यवसायी, टेंट संचालक आदि मौजूद रहे.

Previous Post Next Post