सामाजिक न्याय के लिए शहीद हुए नेताओं की पुण्यतिथि। Samastipur News


• सीपीआईएम विधायक बोले- संविधान का विरोध करने वाली ताकतें सत्ता में बैठी है 

समस्तीपुर : पूर्व मुखिया व राजद नेता अखिलेश राय और रामउदेश राय की 19वीं पुण्यतिथि पर शहर के खरीदाबाद मगरदही मोहल्ला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजद, कांग्रेस ,सीपीआईएम के साथ ही जदयू और भाजपा समेत अन्य नेताओं ने भी भाग लिया। 



लोगों ने अखिलेश राय के स्मारक स्थल पर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, सीपीआईएम  विधायक अजय कुमार और राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन और अखिलेश राय की पत्नी पूर्व विधानपार्षद रोमा भारती सहित तमाम गणमान्य लोग श्रृद्धांजलि  सभा में पहुंचे । 


इस मौके पर सीपीआईएम विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि दोनों की शहादत सामाजिक न्याय के लिए हुआ था लेकिन समाजिक जुल्म करने वाले लोग आज भी मौजूद हैं । 


उन्होंने कहा की हमें संकल्प लेने की जरूरत है देश अभी संकट के दौर से गुजर रहा है।  हम लोग 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती मनाएंगे और उन्होंने संविधान को लिखा था लेकिन संविधान को डिमोलिश करने वाली  ताकत आज देश की सत्ता पर बैठी है ।


 राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की दोनों लालू यादव के सामाजिक न्याय की लड़ाई में उसके मजबूत सिपाही थे आज भी सामंती विचारों के लोग मौजूद हैं उनसे लड़ाई जारी हैं। वर्ष 2007 में पंचायत चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के समय अपराधियों ने दोनों की एके 47 से गोली मारकर हत्या कर दी थी।


 मौक़े पर राजद के प्रांतीय नेता फैज़ूर रहमान फैज़, भाजपा ज़िलाध्यक्ष नीलम सहनी, कॉंग्रेस ज़िलाध्यक्ष मो अबू तमीम,माले नेता सुरेंद्र कुमार सिंह, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन तारकेश्वर नाथ गुप्ता, ललितेश्वर प्रसाद उर्फ़ ललन यादव, परवेज़ आलम, प्रेम प्रकाश शर्मा, प्रो राजेंद्र भगत, राम विनोद पासवान, प्रमुख जवाहर राय, सुधा देवी, जगदीश राय, राजेंद्र सहनी, मो ईसाक,प्रो भिखारी लाल प्रसाद सिंह,मनीष यादव, संजय नायक, रौशन यादव, उमेश प्रसाद सिंह, आदि लोग उपस्थित थे!

Previous Post Next Post