झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : ज़िलें मे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार को मारी ठोकर जिसमें एक की घटनास्थल पड़ी मौत हो गई ।दूसरा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है ।
जख्मी और मृतक दोनों दोस्त हैं जो पटना से विद्यापति स्टेशन उतरने के बाद दोनों मृतक के डेरा दलसिंह सराय जा रहा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ने ठोकर मार दी ।जिसमे एक कि मौत घटनास्थल पर हो गई दूसरा जख्मी हैं । पूरी घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज चौक एनएच 28 की है ।
मृतक की पहचान विधापति थाना क्षेत्र के राजा चौक साहिट वार्ड 8 निवासी शंकर कुमार सिंह के बड़े पुत्र आकर्ष कुमार( 25 ) वर्ष के रूप में हुआ हैं ।वही जख्मी को पहचान विधापति नगर निवासी पप्पू सिंह के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है ।
मृतक आकाश कुमार के पिता शंकर सिंह बताते हैं कि मेरे दो लड़के हैं जिसमें मृतक मेरा 25 वर्ष का बड़ा लड़का है । रात में दलसिंहसराय में ही अपने डेरा में था उसके कुछ दोस्त पटना से घर आने वाला था उसी को दलसिंहसराय स्टेशन से लेकर घर पहुंचा मेरा बेटा और गांव के ही अंकुश कुमार लौट रहा था ।
तभी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज के पास अज्ञात हाईवे ने ठोकर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पड़ी मौत हो गई और उसका दोस्त जख्मी हो गया ।
घटना की सूचना दलसिंहसराय थाना से मिली है मृतक आकाश कुमार कैम्पा कोला कंपनी का डीलरशिप लेकर दलसिंहसराय में ही बिजनेस कर रहा था और उसके साथ ही जो जख्मी है दलसिंहसराय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक का दुकान था । वह मृतक आकाश कुमार के ग्रामीण बबलू सिंह बताते हैं
कि या व्यवसाय के क्षेत्र में काम करने के लिए उतरा था परिजन भी इसका सपोर्ट कर रहे थे और इसकी शादी के लिए लड़की देखी जा रही थी । वही दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष इरशाद आलम का बताना है कि करीब 3:00 बजे के आसपास सड़क हादसे की सूचना मिली थी
पुलिस घटनास्थल पर गई तो जिसमें एक की मौत हो चुकी थी दूसरा जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और मृतक की पहचान हो गई थी तो उसके परिजनों की इसकी सूचना दी गई । मृतक को समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है ।