प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे और नाम जोड़ने को लेकर जमकर हो रही वूसली। Samastipur News


• वीडियो और ओडियो वायरल ।एसडीओ ने दिए जांच के आदेश 

समस्तीपुर : ज़िलें में आवास योजना में सर्वे करने के नाम पर रोजगार सेवक और वार्ड सदस्य पुत्र के द्वारा जमकर हो रहा है अवैध वसूली ।जिस अवैध वसूली का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया जिसमें वार्ड सदस्य के पुत्र और रोजगार सेवक पैसा लेते देखा जा रहा हैं ।



आवास दिलाने के नाम पर  रोजगार सेवक और वार्ड सदस्य पुत्र के ऊपर ग्रामीणों ने पैसा मांगने का वीडियो बनाने के बाद दोनों के खिलाफ एसडीओ को दिया आवेदन । पूरा घटना पटोरी प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत वार्ड 16 की है ।


जहां के स्थाई निवासी राहुल कुमार ,पिता रामवृक्ष राय ने मुखिया पति संजीत राय ,वार्ड 16 के वार्ड सदस्य सीता देवी का पुत्र अमित कुमार एवं रोजगार सेवक रितेश पांडे पर आवास योजना के नाम पर उन्नीस सौ रुपया  घुस लेने का आरोप लगाते हुए अनुमंडलीय पदाधिकारी विकास पांडे को आवेदन दिया है । 


इस संबंध में आवेदक राहुल कुमार का बताना है कि आवास योजना में नाम जोड़ा जा रहा था तो वार्ड मेंबर से मैंने कहा नाम जोड़ने के लिए  तो उसने एक हजार देने के बाद नाम जोड़ने की बात कही । वहीं मुखिया पति संजीत राय ने एक हजार न देने की बात कहते हुए कहा कि पांच सौ रुपए  ही आप दे दीजिए ।जिसका ऑडियो भी मेरे पास है ।


 नाम जोड़ने के लिए रोजगार सेवक रितेश पांडे और वार्ड सदस्य का लड़का अमित कुमार पहुंचा और जरूरी कागजात मांगते हुए नाम जोड़ने की बात कही  और चार हजार  रुपया मांगने लगा और तब फोटो खींचने का बात कहा । 


तब हमने उन्नीस सौ रुपया दिया उसके बाद भी वो नाम जोड़ दिए ।गांव में बहुत लोगों से रुपया लिया है जिसका वीडियो भी हमने बना लिया है ।इस पूरे घटना का आवेदन पटोरी एसडीओ को लिखा हैं ।


इस संबंध में पटोरी एसडीओ विकास पांडे ने बताया कि बहादुर पंचायत वार्ड 16 निवासी राहुल कुमार ने एक वीडियो ,वार्ड सदस्य पुत्र और पटोरी रोजगार  सेवक रितेश पांडे के खिलाफ आवास योजना में नाम जोड़े जाने को लेकर पैसे मांगने की बात सामने आ रही हैं।


हालांकि आवास योजना में सर्वे कराने ,नाम जुड़वाने में किसी प्रकार से किसी भी लाभुकों से पैसे नहीं लिया जाना हैं । लेकिन ग्रामीणों ने एक वीडियो उपलब्ध करवाया है जिसमें देखा जा रहा है कि वार्ड सदस्य सीता देवी के पुत्र के हाथों में पैसा है और वहीं पर रोजगार सेवक रितेश पांडे बैठा हुआ है वीडियो की जांच कराई जा रही है जांच के उपरांत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Previous Post Next Post