( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : लक्ष्य इंटरनेशन स्कूल, समस्तीपुर में रविवार को प्रथम स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के मशहूर वरीय अधिवक्ता डॉ० गिरीश कुमार ठाकुर एवं ट्रस्टी सीता देवी ने दीप प्रज्वलन कर किया कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना,
सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। इसके पश्चात् छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिनमें नृत्य, नाटक, गायन इत्यादि शामिल थे। उपस्थित गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों आदि ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आशीष राज, विराज सिंह, स्वराज चंद्रा, विश्वजीत कुमार झा, पुष्पम राज, ठाकुर उत्कर्ष शंकर, कनिष्का कुमारी झा, उन्नति शंकर, ऋषि सिंह, पुष्पांजली कुमारी, खुशी कुमारी, स्वेच्छा कुमारी, प्राची कुमारी, पंखुरी झा, साक्षी कुमारी, स्वेच्छा कुमारी, साक्षी प्रिया इत्यादि ने
अपनी शानदार प्रस्तुति का लोहा मनवाया। कार्यक्रम के दौरान वार्षिक परीक्षा में अपने-अपने वर्गों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं - आरूषी कुमारी, ईशीता कुमारी, मायरा राय, अयान कुमार, अक्षज कश्यप, सत्यम झा, मयंक राज, रौशनी कुमारी, नीतिन, श्रेयांस आर्या, उन्नति शंकर, उत्कर्ष शंकर, पुष्पांजली कुमारी, रिषी सिंह, विवेक कुमार, आतिक्ष प्रकाश, अशीष राज, कनिष्का कुमारी झा और लवली कुमारी झा को मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य-पंकज कुमार झा ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल एवं लक्ष्य साईंस एण्ड कॉर्मस कोचिंग के चेयरमेन सह जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उनके भविष्य निर्माण में शिक्षकों की अहम् भूमिका है। साथ हीं उन्होंने छात्र व छात्राओं को नए सत्र की कामयाबी का सूत्र बताते हुए ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं। विदित हो कि लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, समस्तीपुर की स्थापना अप्रैल 2024 में की गई थी और विद्यालय की पठन-पाठन की सुचारू व्यवस्था को देखते हुए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इसे उसी वर्ष संबंद्धता प्रदान की। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक-ठाकुर उदय शंकर, प्राचार्य-पंकज कुमार झा, शिक्षकगण-संध्या सुमन, चंचल झा, शिल्पी कुमारी, आंचल कुमारी, स्मृति कुमारी, विकास कुमार दीपक, प्रभात कुमार और लक्ष्य साईंस एण्ड कॉमर्स कोचिंग के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण मौजूद रहे।