वार्ड पार्षद के पति को मारी गोली पुराने दोस्त ने किया हमला। Samastipur News


एक राइफल बरामद; एक आरोपी हिरासत में

समस्तीपुर में इन दिनों अपराधीक घटना बेलगाम हो गया है जब चाहे जिधर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस सिर्फ जांच का आश्वासन दे रही है । जिस वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिखाई दे रहा है । 



ताजा मामला समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पटोरी नगर परिषद के वार्ड पार्षद रेखा देवी के पति को उसके ही ग्रामीण पिंटू कुमार ने गोली मारकर जख्मी कर दिया जख्मी हालत में उसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए पटना ले जाया गया है


 और घटना को अंजाम देने के बाद पिंटू कुमार और उसके सहयोगी फरार हो गए हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल बरामद किया है साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है हालांकि घटना के कारणों का  अब तक पता नहीं चल पाया है 


कि किन बजह  से गोलीबारी की घटना हुई है । हालांकि सूत्रों की माने तो कल देर शाम एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी के पीछे आरोपी पिंटू कुमार और जख्मी वार्ड पार्षद के पति विकास कुमार दोनों आपस मे बैठ कर भूंजा खाया और ठंडा पिया है । 


दोनों अच्छे दोस्त थे वार्ड पार्षद के चुनाव के समय भी पिंटू कुमार ने विकास कुमार को मदद किया था। लेकिन हसनपुर सूरत में पिंटू के कुछ सहयोगियों से विकास कुमार की कहासुनी हुई थी इसके बाद इन दोनों के बीच की दूरियां बढ़ गई थी । 


वही इस संबंध में पटोरी डीएसपी बीके मेधावी का बताना है कि बीते रात्रि 11:00 बजे पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर टारा निवासी मोहन राय के पुत्र विकास कुमार उर्फ बैंगन को उनके ही ग्रामीण अरविंद राय के पुत्र पिंटू राय ने गोली मारकर जख्मी कर दिया जिसे बेहतर उपचार के लिए पटना भेजा गया है


 हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल बरामद किया है वही एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है । हालांकि घटना किन कारणों से हुआ है उसकी पुलिस जांच कर रही है ।

Previous Post Next Post