( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा के द्वारा समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में मंगलवार को एईएस/ जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई।
समीक्षात्मक बैठक के प्रारंभ में सिविल सर्जन समस्तीपुर द्वारा एईएस एवं जापानी इंसेफेलाइटिस के महत्वपूर्ण लक्षणों पर प्रकाश डाला गया एवं इसके अनुरूप की जाए जा रही तैयारी से जिलाधिकारी एवं अन्य सभी पदाधिकारी को अवगत कराया गया।
सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि इसके लिए 50 हेल्थ ऑफिशियल का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कराया गया है। साथ ही आशा एवं अन्य हेल्थ वर्कर की भी ट्रेनिंग की जा रही है। इसकी अतिरिक्त एम्स पटना में भी कुछ हेल्थ वर्कर्स की ट्रेनिंग होनी है जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है।
सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार हेतु सभी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है ।इसके अलावा एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस को भी चिन्हित करने हेतु कार्रवाई की जा रही है।
उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों जिसमें समाज कल्याण विभाग आईसीडीएस/ ग्रामीण विकास विभाग/ पंचायती राज विभाग/ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन/ शिक्षा विभाग /एससी /एस टी वेलफेयर विभाग /खाद एवं आपूर्ति विभाग /परिवहन विभाग/ पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग एवं अन्य विभागों
के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है इसलिए सबसे इसके व्यापक प्रचार - प्रचार हेतु अनुरोध किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं वीसी के माध्यम से जुड़े हुए पदाधिकारीगण को निर्देश दिया गया की विशेष कर मुजफ्फरपुर वैशाली की सीमावर्ती क्षेत्रों वाले प्रखंडो /अंचलों को विशेष सतर्कता एवं सावधानी रखने की जरूरत है।
साथ ही इसमें जागरूकता एवं क्रिटिकल टाइम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करनी है ।वर्ष 2024 में एईएस एवं जेई से किसी भी मृत्यु की घटना संज्ञान में नहीं आई है इस वर्ष भी पूरी तरह से तैयारी रखनी है ताकि किसी प्रकार की घटना घटित ना हो सके एवं
उसका बचाव समय रहते किया जा सके। इसके अलावा जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय लोगों से निजी वाहन की टैगिंग एंबुलेंस के रूप में करना सुनिश्चित करेंगे जिसे आवश्यकता पड़ने पर उनका प्रयोग किया जा सके।
साथ ही सिविल सर्जन समस्तीपुर डॉ एसके चौधरी को सभी प्राथमिक दवाइयां की उपलब्धता सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुनिश्चित करने इसके अलावा ओआरएस एवं अन्य महत्वपूर्ण बेसिक मेडिसिंस को आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों पर भी उपलब्ध कराने में निर्देश दिया गया।
बैठक में सिविल सर्जन समस्तीपुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर रजनीश कुमार राय , डीपीओ आईसीडीएस समस्तीपुर एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी समाहरणालय सभागार से जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड एवं अंचलों से जुड़े हुए थे।