झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : ज़िलें के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में एक चाय दुकानदार पर जानलेवा हमला हुआ है। मदुदवाद में चाय-नाश्ते की दुकान चलाने वाले मनोज महतो को गंभीर हालत में सड़क किनारे से बरामद किया गया।
पीड़ित मनोज महतो ने बताया कि रात 9 बजे गांव की मीता देवी उन्हें बकाया पैसा देने के बहाने घर बुलाया। जब वह पैसा लेने गए तो मीता देवी के बेटे पंकज राम और उनके दो साथियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें बेहोश होने तक पीटा और सड़क किनारे फेंक दिया।
मनोज ने बताया कि मीता देवी घर बना रही थीं, जिसके लिए उन्होंने 30 हजार रुपये का सामान उधार दिलवाया था। पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान मनोज सड़क किनारे जख्मी हालत में मिले। पुलिस ने उन्हें तत्काल मोहिउद्दीन नगर पीएचसी में भर्ती कराया।
पीड़ित की बेटी गुड़िया देवी ने बताया कि पुलिस ने सुबह 4 बजे फोन कर सूचना दी। उन्होंने कहा कि उनके पिता का पैर टूट गया है और उन पर जानलेवा हमला किया गया है।
बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गए हैं।थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि मामले में मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित के आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।