झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : डाॅ.भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती समारोह के उपलक्ष्य में जिले के कई संगठनों ने अलग अलग स्थानों से शोभा यात्रा निकाली गई हैं। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की शोभा यात्रा जिले के मथुरापुर, मुकतापुर, मगरदही घाट,
चीनी मिल चौक, काशीपुर चौक, होते हुए ताजपुर रोड के एलआईसी ऑफिस के निकट से थानेश्वर स्थान मंदिर परिसर होते हुए शहर के पटेल मैदान गोलंबर पर होते हुए बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सभा मे तब्दील हो गया,
वही इस मौके पर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बताया कि बाबा साहेब का 135वीं जन्मदिन हम पूरे देशवासियों हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं ये रैलियाँ और झांकियाँ बाबा साहेब की विरासत को याद करते हुए और उनके विचारों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई,
उन्होंने बताया की जो लोग बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को सदन मे गलियां दिया करते हैँ वो भी आज झूठी आस्था व्यक्त कर रहा है, उन्होंने बताया की प्रतिदिन संविधान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है, गृहमंत्री अमित साह लोकसभा मे अम्बेडकर जी का उपहास उड़ाते थकते नहीं है,
उन्होंने बताया की समाज को जागरूक होने की जरुरत है नहीं तो फांसीवादी विचार धारा के लोग देश का संविधान बदलने का षड़यंत्र रच रहा है, इस शोभा यात्रा मे नगर निगम की मेयर अनीता राम, रंजीत राम,युवा समाजसेवी रज़िउल इस्लाम रिज्जू,
मनीष यादव, पप्पू मस्तान,जेके यादव, ललित कुमार, शंकर कुमार, डॉ सफ़दर इमाम, राज कुमार, तमन्ना खान,धर्मजीत कुमार निर्मल, कपिलेश्वर राम, पप्पू खान, मो रुबेद, विशाल सम्राट, मो शाहरुख़, मो ताबिश,समेत हज़ारों की संख्या मे शोभा यात्रा मे संविधान मे आस्था रखने वाले लोग उपस्थित थे, इधर पुलिस प्रशासन भी शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या मे मुस्तैद रहें!