झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : पुलिस के द्वारा 04 अपराधकर्मी को 02 अवैध अग्नेयास्त्र, 03 जिंदा कारतूस एवं 70 मोबाईल के साथ किया गया गिरफ्तार। प्रेसवार्ता कर एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया की 01अप्रैल को समय 20:20 बजे थानाध्यक्ष सरायरंजन प्रताप कुमार सिंह को गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि भागवात चौक,
सरायरंजन के पास 5-6 अपराधकर्मी एकत्रित होकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थानाध्यक्ष सरायरंजन द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा समस्तीपुर को अवगत कराया गया
। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा तुरंत थानाध्यक्ष, सरायरंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
थानाध्यक्ष एवं विशेष टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए भागवत चौक पहुँचकर विधिवत घेराबंदी कर छापेमारी किया गया।
छापेमारी के क्रम 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं
01. अभियुक्त भागने में सफल रहे। अभियुक्तों के पास से बरामद समान को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। जिस संबंध में सरायरंजन थाना कांड स०-61/25, दर्ज़ किया गया,
गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया। जिससे पता चला कि ये लोग पेशेवर अपराधकर्मी है, इनलोगों द्वारा मोबाईल दुकान को चिन्हित कर चोरी/लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है। इसी क्रम में इनलोगों के द्वारा 18.मार्च को 09:00 बजे सरायरंजन बजार पर स्थित
कमल इन्टरप्राइजेज से 17 मोबाईल के चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस संबंध में सरायरंजन थाना कांड स०-51/25, दर्ज किया गया था। इन लोगों के द्वारा समस्तीपुर जिला एवं अन्य सीमावर्ती जिला में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
अन्य जिला से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अन्य फरार अपराधकर्मियों को भी चिन्हित किया गया है, जिनके गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
-मो० चांद पिता-फुल मोहम्मद सा०-अलीनगर लेवधन थाना-बलिगॉव, जिला-वैशाली
वर्तमान पता सा०-नौवाचक, थाना सरायरंजन, मो० सनाउल्ला पिता मो० कलीम सा०-अलीनगर लेवधन थाना-बलिगाँव, जिला-वैशाली
मृत्युंजय कुमार पिता-घनश्याम झा सा०-अलीनगर लेवधन थाना-बलिगॉव, जिला-वैशाली
मो० अरमान पिता मो० नशीर सा० नौवाचक,थाना-सरायरंजन, जिला-समस्तीपुर है, इनके पास से बरामद देशी पिस्टल-01 देशी कट्टा-01,मैगजीन-01 बाइक 01
जिंदा गोली-03 मोबाईल-70 पीस, छापामारी दल में शामिल
प्रताप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सरायरंजन,राजेश कुमार सिंह, सरायरंजन,पीटीसी मनीष कुमार, सरायरंजन थाना।