जिले भर के मुसलमानो ने आज मुस्लिम वक़्फ़ बिल के खिलाफ जुमे के नमाज के बाद हांथो मे काली पट्टी बांध कर नाराजगी जाहिर किए। Samastipur News

   ( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : शुक्रवार को जिले भर के मुसलमानो ने हजारों के तादाद मे   हर मस्जिद के बाहर वक़्फ़ बिल के खिलाफ नाराजगी जाहिर किए जाइए वहीँ चकअशरफ  मस्जिद में  भी जुम्मे के नमाज  बाद  वक़्फ़ बिल के विरोध में  मुसलमानो ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर नाराजगी जाहिर की आईरो नमाज़ अदा किए,उनका कहना है



 वक़्फ़ बिल हमारा निजी सरयत का मामला है इसमें सरकार को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है वहीँ आफ़ताब आलम, लूडो का कहना था  बी जे पी मुस्लमान विरोधी पार्टी है और वक़्फ़ बिल हमारे मुसलमानो के खिलाफ है और इसी लिए हमलोग आज हजारों के तादाद मे काली पट्टी बाध कर वक़्फ़ बिल के खिलाज नाराजगी जाहिर कर रहे है, वहीँ निसार अहमद का कहना था,सरकार को वक़्फ़ बिल के बदले सरकार को बेरोजगारी,शिक्षा, मेडिकल, गरीबी पर धेयान देना चाहिए, वहीँ जेयाल्लाह उस्मानी का कहना था हम लोग इस बिल का मोखाल्फत करते है सरकार मुसलमानो की जितनी भी संस्था,जैसे मस्जिद, मदरसा, और हम मुस्लिमो के खिलाफ सडयंत्र कर रही है और मोहम्मद इरफ़ान का कहना था, नायडू और नीतीश की सरकार भी मुसलमानो के खिलाफ है इन्हे सिर्फ मुसलमानो का वोट चाहिए लेकिन ये सरकार भी आज वक़्फ़ बिल के पक्ष मे सरकार के साथ खरी है आने वाले चुनाव मे भी हम जदयू सरकार का विरोध करेंगे  वहीँ मौक़े पर मस्जिद के इमाम मोहम्मद रागिब अनवर,मोहम्मद गुलाम साबिर,मंजर अली, आसिफ ज़फर, मोहम्मद रूबी, मोहम्मद अनस, मोहम्मद खलिकुज ज़मा, मोहम्मद सड्डन,मोहम्मद वसीम,मोहम्मद नूरन,मोहम्मद मासूम, मोहम्मद फैज़, मोहम्मद जफरिन,मोहम्मद अमिश, मोहम्मद अंजार, मोहम्मद लुकमान, गुड्डू,मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रयान, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद मोबीन आदि हजारों के तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर आज वक़्फ़ बिल के खिलाफ आज जुम्मे की नमाज अदा किए |

Previous Post Next Post