( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर जिले के बेटा युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी को एक बार फिर असम सरकार के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया।
महिला दिवस के अवसर पर असम सरकार के द्वारा युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के सम्मानित किए जाने की सुचना मात्र से जिले में खुशी का माहौल छाया हुआ है। खासकर उनके गृह प्रखंड उजियारपुर में लोगों की खुशी देखते ही बनता है।
असम के गुवाहाटी में समाजसेवी भाई राजू सहनी को असम सरकार के कर्मियों द्वारा बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे भगवानपुर कमला गांव निवासी, समाजसेवी भाई राजू साहनी, असम ही नहीं समस्तीपुर जिले के भी विभिन्न ईलाकों में, सामाजसेवा के माध्यम से अपनी अलग पहचान बना रखी है। अभी हाल ही में बीते कुछ माह में उजियारपुर प्रखंड के लखनीपुर महेशपट्टी गांव के दलित टोला में 2 बच्चियों की शादी करायी है। यही नही! युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने हाल ही में उजियारपुर प्रखंड के चैता व रायपुर गांव में करीब एक दर्जन अग्णिपिड़ित परिवारों के बीच लाखों रूपए मूल्य के राशन सामग्री, कपड़े, बर्तन व सुखा राशन सामग्री का वितरण भी किया है। यही नहीं! उन्होंने अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली, उजियारपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर महेशपट्टी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ गांव में भी विभिन्न हादसों तथा बीमारियों से मरने वाले के पिड़ित परिवारों के बीच भी लाखों रूपए मूल्य के राहत सामग्री का वितरण किया है, साथ ही उन्होंने कई लोगों के घरों में शौचालय की व्यवस्था, भगवानपुर कमला गांव में आधे-अधूरे पड़े नल जल के कार्य तक को उन्होंने अपने निजि कोष से पुरा किया है। ज्ञात हो कि जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के द्वारा, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में, भगवानपुर कमला, लखनीपुर महेशपट्टी, रायपुर, पतैली, परोरिया पंचायत समेत करीब एक दर्जन छठ घाट पर अपने निजि कोष से सौंदर्यीकरण, सभी छठ घाट से लेकर छठ व्रतियों के आने जाने वाले रास्तों में रोशनी की व्यवस्था, छठ घाट पर कालीन की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था, तोरण द्वार, पंडाल, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था भी विगत कई वर्षों से किया जा रहा रहा है, साथ ही असम के चर्चित अंबुबासी मेले में भी निःशुल्क भोजन, पानी, सावन के महीनों में कांवरिया सेवा शिविर आदि की व्यवस्था भी करते रहे हैं। समाजसेवा की यह कड़ी यहीं समाप्त नही होती है! युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के द्वारा वर्ष 2024 व 2025 में, जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर, उजियारपुर प्रखंड के 28 पंचायतों के लोगों के बीच, लाखों कंबल वितरण किए गए। इसके अलावे जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल, फुटपाथ, रैन बसेरा, मंदिर के आसपास, रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड पर, रात्रि के 10 बजे से रात्रि के 3 बजे सुबह तक, कंबल का वितरण किया जा चुका है। युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी को सम्मानित होने पर जिले के राजकुमार कंवर, विद्यानंन्द झा, कोषाध्यक्ष सुनिल साह, सिताराम साहनी, दिलीप साहनी, मंगनु झा, दुर्गा मिश्र, रविन्द्र साहनी, गुड्डु शंकर चौधरी, कुणाल आनंद झा, सुरेश साहनी, राजकुमार साहनी, बप्पी सरकार, धर्मेन्दर साहनी, लाली साहनी, रितेश साहनी, बाला साहनी, नकुल साहनी, अधिवक्ता चंद्रकांत सिंह, हरेंद्र सहनी, श्रीराम साहनी, रामश्रेष्ठ सहनी, सरपंच जयराम साहनी ने बधाई दिया है।