• दो चचेरे भाई की मौत एक अन्य जख्मी
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर में तेज अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो भाई व एक अन्य युवक को मारी ठोकर ।जिसमे एक की घटनास्थल पर मौत दूसरा के इलाज के दौरान मौत वही तीसरा जख्मी हालत में अनुमंडलीय अस्पताल से किया गया रेफर।
पूरी घटना समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एसएच 88 के मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के महादेव चौक के पास की है जंहा एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवक को कुचल दिया।
इस घटना में बाइक चला रहे अमन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि राजीव कुमार की मौत अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई वही गंभीर रूप से घायल अजय कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है ।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया । लोग वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग भी कर रहे थे।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी थी। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है
कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपाइका गांव के वार्ड संख्या 7 निवासी जागो महतो के पुत्र मृतक अमन कुमार (24) अपनी अपाची बाइक से गांव के विश्वनी महतो के पुत्र मृतक राजीव कुमार (23) और घायल कुशेश्वर राय के पुत्र राजमिस्त्री अजय कुमार (30) के साथ दलसिंहसराय की ओर से गांव की ओर लौट रहा था।
इस दौरान एक विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीनों को कुचल दिया ।तीनो में से दो युवक राजीव और अमन कुमार की मौत हो गई जो रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं वही एक राजमिस्त्री अजय कुमार बुरी तरह जख्मी हैं ।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया । वही घटना की सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय थाने की पुलिस सड़क जाम कर रहें लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है बताया जाता है की घटना के 5 घंटा बीत जाने के बाद भी जाम नही हटाया गया है जिस बजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है ।