सुमन आनंद
समस्तीपुर : जिले में दो अलग-अलग रेल खंडों पर ट्रेन से कटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना समस्तीपुर कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच बाजोपुर गांव के निकट स्थित 56 सी रेलवे गुमटी के निकट हुई।
जबकि दूसरी घटना समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के भगवानपुर देसूआ स्टेशन के पास घटी। दोनों का शव पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
पहली घटना समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के समस्तीपुर कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच 56 सी रेलवे गुमटी के निकट शनिवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक किनारे मिला।
शव मिलने की सूचना पर कर्पूरीग्राम थाने की पुलिस में शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
मृतक युवक की पहचान उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर की गई है मृतक बेतिया पुलिस जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनीछपरा गांव के
विष्णु राय का पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गई है।
परिवार के लोगों के अनुसार युवक बेंगलुरु से घर वापस लौट रहा था। हालांकि उसके पास टिकट आदि बरामद नहीं हुआ है।
बतलाया गया है कि समस्तीपुर करपुरीग्राम रेलखंड के बाजोपुर गांव के पास स्थित 56 सी नंबर रेलवे गोमती के निकट शनिवार को दिन के करीब 10:00 बजे लोगों ने रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ी में एक युवक का शव देखा ।
इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी रेल पुलिस को दी गई हालांकि आउटर सिग्नल के बाहर शव होने के कारण रेल पुलिस द्वारा इस स्थानीय थाने का मामला बताते हुए कर्पूरी ग्राम पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद कर पूरी ग्राम थाने की पुलिस ने शव को जब्त किया है।
कर्पूरीग्राम थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि युवक के पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की गई है परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है अभी परिवार के लोग नहीं पहुंचे हैं।
दूसरी घटना समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के भगवानपुर देसुवा स्टेशन के पास शनिवार को समस्तीपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। बताया गया है
कि महिला स्टेशन पर रहकर ही भीख मांगने का काम करती थी सुबह वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी इसी दौरान समस्तीपुर से सहरसा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में वह आ गई।
महिला कहां की रहने वाली है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है जीआरपी ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,जीआरपी इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने बतलाया कि आसपास के लोगों का बताना है
कि महिला भगवानपुर देसुआ स्टेशन पर रहकर भीख मांगती थी। सुबह वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी इसी दौरान ट्रेन की चपेट पर आ गई ।उसकी पहचान नहीं हो पाई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।