झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : अनुमंडल कार्यालय सदर समस्तीपुर मे बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया,
इस बैठक मे उपस्थित समस्तीपुर अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत सभी थानाध्यक्ष/राजनीतिक दल के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय प्रतिनिधगण उपस्थित हुए।, इस बैठक मे मुख्य रूप से होली का त्योहार एवं रमजान का त्योहार साथ मनाया जा रहा है,
दोनों त्योहारों को देखते हुए है बैठक मे उपस्थित सभी थानाध्यक्ष/राजनीतिक दल के सभी गणमान्य व्यक्ति को दिशा- निर्देश दिया गया, इस त्योहार को हंसी खुशी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए एवं कोई अप्रिय घटना ना हो ताकि शांति एवं शोहार्द बना रहे।
मौक़े पर एएसपी सह डीएसपी सदर संजय कुमार पांडे, डीएसपी 2 विजय महतो, मुफस्सील थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह, नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, जदयू मीडिया प्रभारी अनस रिज़वान, पूर्व वार्ड पार्षद राहुल कुमार समेत दर्ज़नो राजनीति दल के प्रतिनिधि आदि मौज़ूद थे!