समस्तीपुर रेल मंडल में पेंशन अदालत का आयोजन। Samastipur Railway News

 झुन्नू बाबा 

• सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 28 मामलों का त्वरित निस्तारण

समस्तीपुर :मंडल रेल प्रबंधक  कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु वर्ष 2025 की प्रथम पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।

 इस अदालत में कुल 30 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 28 मामलों का तत्काल समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 2 मामलों को प्रक्रियाधीन रखा गया है, जिनका उनकी सेवा पुस्तिका में उपलब्ध रिकार्ड की  आवश्यक जांच के पूर्ण होने के बाद किया जाएगा।


 पेंशन अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत्त रेल कर्मियों की पेंशन संबंधी समस्याओं का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान करना होता है। इस अवसर पर समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। 



उनके साथ मंडल के विभिन्न शाखा अधिकारियों एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।


मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने पेंशन अदालत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय रेलवे अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।



 उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों को आस्वस्त किया वे अपनी सेवा से संबंधित समस्या के समाधान हेतु कार्यावधि के दौरान कभी भी उनसे मिल सकते हैं। 


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे पेंशन भोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 


पेंशन अदालत में उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने रेलवे प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और इसे एक सकारात्मक पहल बताया है!

Previous Post Next Post