समस्तीपुर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन। Samastipur News

 


• बिहार के भगत सिंह थे सूरज बाबू, 21 अप्रैल को मनाया जाएगा बलिदान दिवस : आनंद मोहन 

                 ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा है कि सूरज बाबू बिहार के भगत सिंह थे। सूरज बाबू की याद में आगामी 21 अप्रैल को बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा में किया गया है। 


इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर वह दरभंगा के बाद मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचे हैं। यहां के लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्होंने मिथिलांचल और बिहार को काफी कुछ दिया है। 


इस कार्यक्रम के माध्यम से वह सूरज बाबू से भावनात्मक संबंध रखते हैं वैसे सभी लोगों को एक मंच पर लाकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे। इस कार्यक्रम में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित करेंगे और सूरज बाबू के जो कुछ अधूरे सपने थे


 उसे कैसे पूरा किया जाए इस पर मंथन किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सूरज बाबू एक जमींदार परिवार में जन्मे थे बावजूद नेपाल में जेल ब्रेक कर जयप्रकाश नारायण समिति कोई स्वतंत्रता सेनानियों को बाहर निकाला। 


इस मौके पर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अजीबोगरीब हरकत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है यह सिर्फ राजनीतिक स्टंट है अगर कुछ होता तो नीतीश कुमार को सभी अपने पाले में लाने के लिए क्यों बेताब हैं।


उन्होंने कहा कि जब 16 वर्षों से जेल में हुआ थे तब भी अपने जेहन में उन्हें जिंदा रखा इस दौरान लगातार कोई ना कोई आंदोलन चला रहा। आज की तारीख में यदि नेता से आला कमान की नजर फिर जाती है तो उसका वजूद घट जाता है 


लेकिन लगातार जेल में रहने और उनके पहले सड़क पर होने के बावजूद इतने लंबे समय संघर्ष में लोगों का समर्थन मिला इसके लिए वह आभारी है। 


मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष सह लक्ष्य कोचिंग के चेयरमैन ठाकुर उदय शंकर,जदयू जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार, सुमित कुमार, पूर्व मुखिया मनीष कुमार, सुबोध कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, संटून सिंह समेत बड़ी संख्या में आनंद मोहन समर्थक उपस्थित थे।

Previous Post Next Post