समस्तीपुर में पुलिस टीम पर हमला, दो आरोपी नामजद। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर : जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ। सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्त कर रहे सहायक अवर निरीक्षक राहुल कश्यप पर हमला किया गया। 



घटना गंज रोड, वार्ड नंबर 15 की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त एक यौन शोषण के मामले की जांच के दौरान यह हमला हुआ। राहुल कश्यप के साथ रिजर्व गार्ड के सिपाही उमेश प्रसाद सिन्हा और सोनू कुमार पासवान भी थे। 


रात करीब 8:45 बजे जब वे जांच के लिए पहुंचे, तभी उमेश गारा और अन्य अज्ञात ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया। उमेश गारा ने पुलिसकर्मियों को घर में कैद करने की कोशिश की। 


इसी दौरान उमेश गारा के बेटे गौतम कुमार ने पुलिस बल पर हमला कर दिया और शिकायत से जुड़े दस्तावेज छीनने का प्रयास किया।  


हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल अवस्था में जब वे अनुमंडलीय अस्पताल जाने लगे, तो उमेश गारा और गौतम कुमार ने फिर से लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हथियार छीनने की भी कोशिश की गई। इसी बीच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।  


पुलिस ने उमेश गारा और गौतम कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। 


स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दोनों अक्सर त्योहारों और आयोजनों के दौरान भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous Post Next Post