झुन्नू बाबा
• ब्रांडेड तेल से लेकर अन्य कम्पनी का नकली समान व रेफर बरामद, दुकानदार फरार
समस्तीपुर में ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान बेचने का धंधा जोड़ों पर है जहां समस्तीपुर जिले विधान थाना क्षेत्र के बिथान बाजार से ब्रांडेड तेल से लेकर ,ब्रान्डेड ग्लूकोज,हार्पिक ,पतंजलि के साबुन स्टिकर भाड़ी मात्रा में जप्त, आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस ।
पूरी घटना समस्तीपुर जिले के विधान प्रखंड क्षेत्र के विधान में शशि भूषण प्रसाद के गोदाम से सोमवार खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापेमारी की जिस दौरान नकली खाद तेल बनाने का अवैध खेल का फर्दाफास हुआ।
जहां से फॉर्चून ब्रांड का गलत इस्तेमाल कर तेल की पैकेजिंग की जा रही थी और उसे बाजार में बेचा जाता था यहां से करीब दो लाखों रुपए बाजार मूल्य की सामान बरामद किया गया साथी तेल का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है
जांच करने गई टीम ने मौके से पैकेजिंग मशीन रैपर आदि जप्त कर थाने ले गई । तेल के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से जप्त किए गए सामानों में ग्लूकोज की 500 ग्राम के 180 पीस ग्लूकोज डी का स्टीकर ।210 पीस पतंजलि का खाली डब्बा ,
पतंजलि स्टीकर ,304 पीस फॉर्च्यून तेल ,फॉर्च्यून तेल का स्टिकर ,हार्पिक का स्टिकर ,डेटोल साबुन ,डिटॉल स्टिकर ,फेविकॉल स्टिकर बरामद किया है । गुप्त सूचना के आधार पर खास सुरक्षा एवं अवधि प्रशासन ने विभाग की टीम ने छापेमारी की थी
छापेमारी के दौरान ही धंदेबाज फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए बिथान थाने की पुलिस छापेमारी कर रही है । बिथान थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में कुछ सूचना मिली थी की बाजार में नकली सामान बेचा जा रहा है ।
जिसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम को दी गई थी । उन लोगों ने ग्राहक बनकर यहां से तेल समेत अन्य सामान खरीदा था इस दौरान कई रैपर बरामद किए जिस पर ब्रांडेड कंपनी का लेवल चिपक कर लोगों से ठगी की जा रही
वहीं आरोपी शशि भूषण प्रसाद अपने मकान में ही दुकान चला रहे थे जहां नकली सामान बेचा करते थे छापेमारी के बाद से ही दुकान छोड़कर सभी फरार हो गए । वही जप्त किए गए सभी ब्रांडेड सामानों का सूची तैयार की जा रही है लेकिन इसका बाजार मूल्य लगभग दो लाख के आसपास होगी ।