चोरों का आतंक पांच घरों को बनाया निशाना, एक घर मे हुआ बड़ा नुकसान। Samastipur News || Chori Ka Aatank

झुन्नू बाबा 

• शादी में मिले साढ़े चार लाख रुपया और पचास हजार की हुई चोरी पुलिस जांच में जुटी 


समस्तीपुर में रविवार को चोरों का आतंक एक साथ चोरों ने पांच घरों को बनाया निशाना जिसमे एक अन्य घर से ताला तोड़कर  बक्से में रखें शादी में मिले  4 लाख का आभूषण व 50 हजार की नगदी की चोरी कर ली ।



पूरी घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया भिंडी पंचायत के सिद्धि गांव की है जहां देर रात अज्ञात चोरों ने तांडव मचाया ।पांच घरों में चोरी की घटना अंजाम दिया है जिसमें गुलाब राय के घर से साढे चार लाख रुपए की सोना एवं चांदी समेत 50 हजार की कैश की चोरी कर ली । 


वहीं अन्य 4 घरों से भी कई सामान की चोरी चोरों ने चुरा कर फरार हो गया । वही चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।


 पीड़ित गुलाब राय का पुत्र  टिम्पू कुमार का बताना है कि हमारी शादी 7 मार्च को हुई थी जिसमें मिले आभूषण बक्से में रखा हुआ था और इस बक्से में ₹50000 नगद रखा हुआ था जिसमें चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है


 या चोरी की घटना लगभग 2:00 बजे रात के आसपास की है जब सुबह में नींद खुली तो देखा कि बाहर में घर का ताला टूटा हुआ है अंदर गया तो देखा बक्से में रखा हुआ आभूषण और पैसा कुछ भी नहीं है । चोरी की घटना पुरुष के घरों में भी हुआ है 


जहां से चोरों ने बाहर में रखे हुए सामान की चोरी कर ली है हालांकि हमारे यहां चोरों ने साढ़े चार लाख रुपए की आभूषण और 50 हजार  नगद की चोरी की है । जिसकी सूचना कल्याणपुर थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर चली गई है ।


वही इस संबंध में कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा का बताना है कि पुलिस को चोरी की सूचना मिली थी । हालांकि बताया जाता है की पांच घरों में चोरी हुई है पुलिस छानबीन कर रही है अब तक आवेदन नहीं दिया गया आवेदन मिलने के बाद ही चोरी के नुकसान का पता चल पाएगा ।

Previous Post Next Post