शाहीन सामाजिक न्याय के मजबूत स्तम्भ व कौमी एकता के प्रतीक है --- राकेश। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का "जन्म दिन " बेहद हर्ष व उल्लास के साथ शहर के पटेल मैदान, जितवारपुर बाईपास, 



सर्किट हाउस, धरमपुर मगरदही घाट एवं गुदरी बाजार मे  सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया गया l विधायक ने अपना जन्म दिन पटेल मैदान में बच्चो के बीच मनाया व केक काटा तदोपरांत बच्चों के बीच कॉपी , कलम व चॉकलेट वितरित किया गया l 


उन्होंने कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों के लिए सदैव उन्होंने सहयोग किया है तथा जरूरत पड़ने पर और भी अपेक्षित पहल किया जाएगा l 


वही दूसरी ओर शहर के माल गोदाम चौक के पास गरीब व जरूरतमंद छात्रों के बीच कलम, पेंसिल, कॉपी, किताब, डिक्शनरी, स्ट्रूमेंट बॉक्स तथा फल आदि वितरित कर राजद  कार्यकर्ताओं ने विधायक का जन्म दिन मनाया तथा विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के दीर्घायु व शतायु होने की कामना की गयी l


 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय  विधायक के प्रेस प्रतिनिधि व जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि विधायक शाहीन  बेहद मिलनसार, कर्मठ तथा समाज के हर वर्ग में बेहद लोकप्रिय है l


 उन्होंने अपने 14 वर्ष के कार्यकाल में अब तक भेदभाव रहित समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया है l 


वे सामाजिक न्याय के मजबूत स्तम्भ व कौमी एकता के प्रतीक है ल मौक़े पर रौशन यादव,रज़िउल इस्लाम रिज्जू,सिराज अहमद खान,पप्पू मस्तान, अशोक चौधरी,बृजेश कुमार झा, डॉ सफ़दर इमाम, संतोष यादव, अख़लाकुर रहमान शादाब,मो तमन्ना खान, मो नौशाद, पप्पू खान,इम्तियाज़ अहमद गुड्डू, मो रुबेद,एवं विजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे!

Previous Post Next Post