झुन्नू बाबा
समस्तीपुर में अपने बेकरी की दुकान पर होली खेलकर बाइक से घर लौट रहे युवक ने अनियंत्रित होकर दुकान में मारी ठोकर जिससे घटनास्थल पर ही युवक की गई जान ।
पूरी घटना समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना स्थित किशनपुर रेलवे स्टेशन के पास की है जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे स्थित एक दुकान में ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के ही धनहर निवासी सत्तो राय के 24 वर्षीय पुत्र संजन कुमार के रूप में हुई है जो किशनपुर रेलवे स्टेशन के पास अपना जय माता दी बेकरी का दुकान चलाता था
शुक्रवार को दुकान पर ही होली खेलकर वह घर जा रहा था तभी कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर वह एक दुकान में बाइक से ठोकर मार दी जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पर पहुंची वारिसनगर की पुलिस ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
वहीं ग्रामीण का बताना है कि वह अपने दुकान से हम लोगों के साथ ही होली खेलकर घर जा रहा था तभी सड़क दुर्घटना में उसकी मौत की सूचना मिली हैं । युवक की मौत की सुचना मिलते ही परिजनों एवं गाँव मे मातम का माहौल है!