झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने पारिवारिक सदस्यों से समस्तीपुर में मिले। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समस्तीपुर दौरे के उपरांत धर्मपुर स्थित मरहूम प्रो मसरूर अहमद के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे।
आरिफ मोहम्मद खान के आगमन पर उनका स्वागत नगर निगम की मेयर अनीता राम ने किया। इस दौरान आरिफ मोहम्मद खान अपने पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात की तथा उनका हाल-चाल जाना।
तथा परिवार से मिलते रहने का भी वादा उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर आता रहूंगा जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी, क्योंकि जहां परिवार होता है वहां आना-जाना लगा ही होता है।
आरिफ मोहम्मद खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पारिवारिक संबंध परिवार से 1972-1974 से ही हैं, तथा हमारा फर्ज बनता है कि मैं अपने पारिवारिक सदस्यों से मिलूं साथ ही समस्तीपुर में शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ देते हुए उन्होंने कहा कि आज का समय शिक्षा का है और बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
इधर पारिवारिक सदस्य मोहम्मद फैसल अहमद ने कहा कि आरिफ मोहम्मद खान साहब से हमारे पुराने पारिवारिक संबंध है इसलिए महामहिम हमारे परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए आए हुए थे इस दौरान पारिवारिक यादें राज्यपाल ने ताज किया।
महामहिम राज्यपाल का स्वागत समस्तीपुर की महापौर अनिता राम किया। साथ विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए अपनी माँग रखी, महामहिम ने सभी कार्य कराने का आसवासन भी दिया।
स्वागत के दौरान में समाजसेवी रज़िउल इस्लाम रिज्जू, डॉ सफ़दर इमाम,आमिर अहमद, बिल्किस अहमद, डॉ सुनील कुमार, नीतीश कुमार, शहाव अनवर, डॉ फखरुल होदा, रमाशंकर मिश्रा, उमाशंकर मिश्रा, चितरंजन राय, धर्मेंद्र कुमार, गुडडू कुमार, चंदन पासवान, मुकेश कुमार,मज़हर आलम सौरव सुमन इत्यादियों ने किया।