( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के सातवें अंतर्महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के तिरहुत कृषि महाविद्यालय कैंपस ढोली में 25 मार्च 2025 को सातवें अंतर्महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
कुलपति डॉ. पीएस. पांडेय , विशिष्ट अतिथि विश्वजीत दयाल, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर एवं निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमन त्रिवेदी ने मशाल जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मार्च पास्ट भी किया। छात्रों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. पी.एस. पांडेय कहा, कि"यह प्रतियोगिता हमारे छात्र-छात्राओं को खेलों के माध्यम से एकता, स्पोर्ट्समैनशिप और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पिछले दो वर्षों में छात्रों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर सफलता अर्जित की है । उन्होंने कहा कि देश भर में गेट , नेट सहित कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के छात्र प्रथम आये हैं। उन्होंने कहा कि आज के अतिथि भी इस विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि 2047 तक देश को विकसित बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है इसके लिए वे अभी से प्रयास शुरू कर दें ।
विशिष्ट अतिथि श्री विश्वजीत दयाल सिटी एसपी मुजफ्फरपुर ने कहा कि उनके लिए यह गौरव का क्षण है कि वे अपने कालेज में विशिष्ट अतिथि बनकर आये हैं। उन्होंने कालेज में बिताए अपने चार साल को याद किया। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में विश्वविद्यालय में काफी तेजी से प्रगति हुई है। डिजिटल एग्रीकल्चर में विश्वविद्यालय ने कई कीर्तिमान स्थापित किया है और यह हर जगह चर्चा का विषय है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह हमें अनुशासन, संघर्ष और जीत की भावना सिखाते हैं। उन्होंने छात्रों को से टीम भावना से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमन त्रिवेदी ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि विश्वविद्यालय के कई छात्र देश और विदेश में अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को उन सबसे प्रेरणा लेकर और बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। तिरहुत कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार ने मंच संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के आठ कालेज से सात सौ से अधिक छात्र छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 19 वैयक्तिक जबकि सात टीम इवेंट आयोजित किए जायेंगे। अंतर्महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 25 से 27 मार्च 2025 तक तीन दिनों तक चलेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान डीन टीसीए डॉ पीपी सिंह, निदेशक अनुसंधान डॉ एके सिंह, निदेशक प्रसार डॉ मयंक राय, निदेशक बीज डा डी के राय, डॉ महेश कुमार , डॉ नवनीत कुमार, डॉ एके मिश्रा, डॉ कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।