• मुख्य साज़िशकर्ता सुधीर मधान गिरफ्तार
( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर जिले में प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता और टोटो चालक गणेश साहनी की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य साज़िशकर्ता सुधीर मघान को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने उसे गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह मामला कल्याणपुर थाना कांड संख्या 344/24 से जुड़ा हुआ है।
पुलिस ने इस हत्या की जांच करते हुए सुधीर मधान, पिता-स्व. टेकचंद मघान उर्फ कायाराम, निवासी गुदरी बाजार, थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर को मुख्य संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया था। सुधीर मघान के खिलाफ धारा 103(1)/3 (5) बीपीएसएसपीटी एक्ट और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार, उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उसकी संलिप्तता साबित हुई, जिसके बाद गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुधीर मधान को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है और जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा जाएगी ।