पुलिस पर किया हमला तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब : डीआईजी। Samastipur News

              

• दरभंगा प्रक्षेत्र की डीआईजी पहुंची समस्तीपुर एसपी कार्यालय का किया निरीक्षण 

          ( झून्नू बाबा )            

समस्तीपुर : दरभंगा प्रक्षेत्र कि डीआईजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम मंगलवार को समस्तीपुर पहुंची जंहा उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया ।



 सबसे पहले डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया,उसके बाद डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न कोषांग का निरीक्षण किया ।


 इस दौरान डीआईजी ने घूम घूम कर कई कोषांगो के कार्यलय का निरीक्षण भी किया, सीसीटीएनएस कार्यालय भी गई जहाँ कार्य कर रहें कर्मियों से कई आवाश्यक जानकारी प्राप्त कर कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने का टिप्स भी उन्होंने दिया,इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।




कार्यालय निरीक्षण के बाद डीआईजी पुलिस ऑफिस में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उंन्हे कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए । स
मीक्षा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया गया है । 


कार्यालय के अभिलेखों के रख रखाव की समीक्षा की गई है । इसके अलावे सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक की गई है । इस बैठक में विधि व्यवस्था और क्राइम प्रिवेंशन ,


 क्राइम डिडेक्शन इन सभी बिंदुओं पर विस्तर से चर्चा की गई है । लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है । साथ ही पुलिस गश्ती और प्रजेंस पर बल दिया ।


इन दिनों पुलिस पर हो रहे हमले को लेकर कहा कि उस तरह के मामलों की समीक्षा की जा रही है । पुलिस पर हमले के रीजन्स क्या है । 


उसको प्रिवेंट कैसे किया जाय । इसके साथ साथ पूर्व में जो घटनाएं हुई है उसमें सुनिश्चित करेंगे कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, मौक़े पर एएसपी संजय कुमार पांडे ,


डीएसपी 2 विजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी केके दिवाकर, लाइन डीएसपी सुनील कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज, साइबर डीएसपी दीपक दुर्गेश, रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, पटोरी डीएसपी बीके मेधावी, एवं दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा उपस्थित थे!

Previous Post Next Post