• दुकानदार और ग्रामीणों ने पिस्टल छीन रस्सी से बांधकर बनाया बंधक ।वीडियो वायरल
समस्तीपुर : बंदूक दिखाकर युवक ने मुर्गा दुकानदार से मांगी थी मुर्गा का मीट,गुस्साए दुकानदार और स्थानीय ग्रामीणों ने युवक से बंदूक छीन कर रस्सी से दुकान पर ही बांधकर पुलिस को सौंपा। वीडियो हुआ वायरल ।
पूरी घटना समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा की हैं जहां होली के दिन शुक्रवार को एक बदमाश बंदूक लेकर मुर्गा दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से मुर्गा मांगने लगा।
मुर्गा नहीं देने पर गोली मार देने की बात कही ।जिसका दुकानदार ने विरोध किया और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़कर बंधक बना लिया।
हालांकि, बदमाश ने जल्दी ही अपने अन्य साथियों को बुलाया और वे बंधक से छुड़ाकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हलई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से एक हथियार और गोली बरामद की।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना की वीडियो शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ।
इस घटना के बाद होली के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस चौक-चौराहे पर कड़ी निगरानी रख रही है और मनचलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।