एसके मंडल नर्सिंग कॉलेज़ के स्थापना दिवस पर बोले मैं जीवन भर विद्यार्थी बना रहना चाहता हूं, ताकि हमेशा कुछ सीखने को मिले, : राज्यपाल। Samastipur News


हम सभी को विद्यार्थी के रूप में रहना चाहिए


समस्तीपुर : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है वह हमेशा  विद्यार्थी के रूप में रहना चाहते हैं। ताकि हमेशा जीवन में सीखने को मिले। जब तक लोग विद्यार्थी बने रहते हैं वह हमेशा या सिखते रहते हैं।



 उन्होंने पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स आदि छात्र बने रहने का आह्वान किया ताकि आप अपने क्षेत्र में हमेशा नया सीख कर लोगों की सेवा कर सकेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को समस्तीपुर के सिंधिया खुर्द स्थित एस के मंडल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के 10 में स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।



 इस मौके पर उन्होंने इंस्टीट्यूशन के विभिन्न कॉलेजों से पास आउट नर्स के अलावा फिजियोथैरेपिस्ट ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, डीएमएलडी असिस्टेंट कंपाउंडर, ओटी असिस्टेंट, फार्मासिस्ट आदि लोगों को उनके कार्य के अनुसार शपथ दिलाई। 


कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि आप जिस संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं शिक्षा ग्रहण करने के बाद आपके विचार और व्यवहार दोनों बदलना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके इस शिक्षा का कोई मतलब नहीं रह जाता है। 


अपने कार्य के प्रति आप समर्पण रहेंगे तभी आप अपने कार्य को सही रूप से कर सकेंगे और लोगों की वास्तविक सेवा हो सकेंगे। कस्टम के दौरान उन्होंने संस्कृत के कई और श्लोक को बात कर छात्रों को अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित होने की बात भी कहीं। 


मौक़े पर केंद्रीय क़ृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, जनार्दन प्रसाद सिगरीवाल, जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा,एडीएम अजय कुमार तिवारी, एडीएम राजेश कुमार,सदर डीएसपी 1 संजय कुमार पांडेय, डीएसपी 2 विजय महतो,आदि उपस्थित थे!

Previous Post Next Post