करेह नदी से अज्ञात शव मिलने से सनसनी ,शव की नहीं हुई पहचान। Samastipur News


• पुलिस शिनाख्त करने में जुटी ।

समस्तीपुर में करेह नदी में अज्ञात शव  मिलने से इलाके में सनसनी ।अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नाविकों की मदद से शव को नदी से निकलवा कर शव की पहचान करने में जुटी है ।



शव नदी से  निकालने के तीन घण्टे बाद भी अबतक नही हुई पहचान । पूरी घटना समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत कांकर घाट पुल के समीप करेह नदी की है


 जंहा से एक अज्ञात व्यक्ति का शव शनिवार के दिन 3 बजे के आसपास स्थानीय लोगों ने देखा ।जिसके बाद शव मिलने की  सूचना शिवाजी नगर थाना और रोसड़ा थाना को दी गई। 



शिवाजी नगर और रोसड़ा दोनों थाने की पुलिस काकड़ घाट पहुंची सीमा को लेकर कुछ देर तक नदी में ही शव पड़ा रहा।करेह नदी में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई 


, देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। रोसड़ा पुलिस नदी से शव को निकाल कर पहचान करने में जूट गई। अज्ञात शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 26 वर्ष बताई गई है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous Post Next Post