झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : रविवार को समय करीब 10:00 बजे मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ग्राम-बथुआ बुजुर्ग वार्ड स0-15 स्थित कौआ गाछी मक्का के खेत में एक शव होने की सूचना प्राप्त हुआ। मुसरीघरारी थाना के द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का विधिवत निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया।
निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से सल्फास की 02 गोली एवं पैकेट सहित, गुटखा का कुछ पैकेट, 01 जोड़ा चप्पल बरामद किया गया। शव के मुह पर झाग पाया गया एवं बोमेटिंग करने का कुछ साक्ष्य पाया गया।
बाद में मृतक की पहचान मनीष कुमार पिता-यशंवंत चौधरी ग्राम-जितवारपुर कुम्हिरा, थाना-सरायरंजन, जिला-समस्तीपुर के रूप में की गई है।मृतक के परिवारजन के द्वारा बताया गया कि मृतक की शादी करीब 06 माह पूर्व हुई थी।
मृतक अपने माता-पिता, भाई एवं पत्नी के साथ गुजरात में रहता था । कुछ दिन पूर्व ही अपने गाँव आये थे। मृतक परिवारिक कारण से मानसिक रूप से परेशान रहते थे।
घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है, एफएसएल की टीम बुलाई गई है, जिनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। शव के पोस्टमार्टम की प्रकिया जारी है। स्थिति सामान्य है।