( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर: मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया . इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रभात कुमार और थानाध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधि,
पूजा कमेटी के सदस्य व गणमान्य लोगों के साथ क्षेत्र में चैत्र नवरात्र, रामनवमी और ईद का त्योहार क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर विचार विमर्श किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रभात कुमार मिश्रा ने पूजा कमेटी के सदस्यों को सरकार के गाइड लाइन की जानकारी दी.
स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि चैत्र नवरात्र और रामनवमी का आयोजन करने वाले पूजा कमेटी पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर की तैयारी करें.
जिला प्रशासन के द्वारा तय रुट के हिसाब से निर्धारित स्थलों पर ही प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है.
पूजा पंडाल में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए बैरिकैरिंग रहेगी. पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और अग्निशमन यंत्र आवश्यक है. थानाध्यक्ष ने कहा नवरात्र,
रामनवमी और ईद का त्योहार आपसी भाईचारा और समाजिक सौहार्द का प्रतिक है. इसलिए, शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे के साथ मिलकर त्योहार मनाएं.मौक़े पर उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह के अलावा दर्ज़नो जनप्रतिनिधि उपस्थित थे!