विवाहिता ने खाई जहर हुई मौत चार साल पहले हुई थी महिला की शादी। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर में ससुराल में विवाहिता ने अपने एक साल के मासूम बच्चे को छोड़कर खाई जहर ससुराल वालों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया भर्ती डॉक्टर ने किया मृत घोषित । 



पूरी घटना समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौक वार्ड 18 की है जहां जितेंद्र शर्मा के पत्नी गुड़िया कुमारी के रूप में हुई । मृतक महिला की सास सुधा देवी का बताना है 


कि कल रात में हमारी बहु  ने जहर खाया था इसके बाद मैं अपने बेटा जितेंद्र कुमार को फोन किया कि बहू ने जहर खा लिया है वह सुबह 3:00 बजे मोहिउद्दीन नगर से लौटा  । और इलाज कराया मीटिंग भी हुई लेकिन सवेरे में उसकी तवियत  अचानक एकाएक बिगड़ गई । 


समस्तीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए हैं । 2021 में सरायरंजन के सूरजपुर में शादी हुआ था शादी के बाद से वह ससुराल में ही रहती थी जिससे एक अमन कुमार 1 साल का छोटा पोता है बेटा मोहिउदीनगर में रहकर फर्नीचर बनाने का काम करता है । 


वहीं अस्पताल पहुंची मृतिका महिला की मां सुभद्रा देवी बताती है कि 4 साल पहले बेटी की शादी हुई थी जिसे एक नाती है दामाद और बेटी अच्छे से रह रही थी कभी भी कोई विवाद नही हुआ था ।


लेकिन गुरुवार को सुबह में बेटी का तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी अस्पताल पहुंचे हैं तो पता चला जहर खा लिया है । 


वही इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अजीत प्रसाद सिंह का बताना है कि महिला की जहर खाने से मौत की कोई सूचना नहीं मिली है 112 की टीम को भेज मामले की जानकारी ले रहें हैं ।

Previous Post Next Post