झून्नू बाबा )
समस्तीपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को शहर के शंभूपट्टी मोहल्ला स्थित संगठन के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह की अध्यक्षता में दर्जनों युवाओं ने लोजपा (आर) की सदस्यता ग्रहण की ।
सदस्यता ग्रहण करने वालों में अर्पण कुमार सिंह को कल्याणपुर और बालेश्वर कुमार साह को समस्तीपुर प्रखंड में पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के विजन को घर घर पहुंचाना है.बतादें की संगठन को मज़बूत करने को लेकर ज़िलाध्यक्ष रात दिन कड़ी मेहनत कर रहें हैँ,
मौके पर संगठन के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जय किशोर पोद्धार, निरज यादव, अमन यादव, सोनू यादव, रितेश पासवान, रोहन कुमार साहु, सुधांशु कुमार, बादल सिंह, आयुष झा, अनमोल कुमार, सुजीत कुमार, अमन कुमार, ब्रजेश कुमार, राहुल राय, गुड्डू झा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.