दूध दुह के घर जा रहें किसान एवं महिला को मारी थी गोली पुलिस ने तवरित कार्रवाई कर बदमाश को दबोचा। Samastipur News


समस्तीपुर पुलिस के सक्रियता के कारण वाछिंत सक्रिय अपराधी को 02 पिस्टल एवं 05 जिंदा कारतूस के साथ 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

बीती शाम  18:30 बजे मनोज कुमार सिंह उर्फ अकलू पिता-स्व०रामलखन सिंह सा०-विशनपुर बथुआ वार्ड स०-01, थाना-पूसा, जिला-समस्तीपुर गांधी चौक स्थित संजय सिंह के घर से गाय दुहकर वापस अपने घर जा रहे थे।l



 उसी क्रम में दिलीप पासवान के घर के पास सुमन साह एवं एक अन्य अपराधकर्मी द्वारा मनोज कुमार सिंह को पैर एवं चन्द्रमा देवी को हाथ में गोली मारकर जख्मी कर दिये। घटना की सूचना पर पूसा थाना द्वारा तत्काल अस्पताल पहुँचकर मनोज सिंह के फर्दबयान लेकर पूसा थाना कांड सं0-30/25, दि०-17.03.2025, धारा-109 (1) भा०न्या०स० एवं 27 शस्त्र अधि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।


 एएसपी संजय कुमार पांडे ने प्रेसवार्ता कर बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह डीएसपी सदर-1, समस्तीपुर के नेतृत्व में कांड के उद्‌भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 


विशेष टीम द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए तकनिकी /मानवीय सूचना के अधार पर दिनांक 17.03.2025 को सुमन साह उर्फ सुबोध साह उर्फ चपती, सा०-धर्मागतपुर बथुआ वार्ड स०-10, थाना-पूसा, जिला-समस्तीपुर को 02 पिस्टल, 01 मैगजीन,05 जिंदा गोली एवं 01 मोबाईल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया की अभियुक्त के द्वारा अपराध स्वीकार किया गया है।


ये सक्रिय एवं पेशेवर अपराधकर्मी है। जिनके द्वारा समस्तीपुर जिला के अन्य सीमावर्ती जिला में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अन्य जिला से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।


 घटना में शामिल अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।उन्होंने बताया की इस अपराधी के विरुद्ध कई अन्य थाना मे कई अपराधिक मामला दर्ज़ है 

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पूसा,प्रियरंजन कुमार, पूसा,गोरखनाथ सिंह, पूसा शामिल थे

Previous Post Next Post