( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर में एक अज्ञात महिला का शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ है ।जिसके पास से एक बच्चे का हाथ कंगन के साथ कुछ कपड़े बरामद किया गया हैं ।शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी हैं ।
हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई हैं ।पूरी घटना अंगार घाट थाना क्षेत्र के उतरी चेता चौड़ के गेहूं की खेत की हैं जहां आज सुबह पशु के चारे के लिए निकली महिलाओं ने महिला का सब देखकर हल्ला किया तो पूरा घटना सामने आया शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने अंगार घाट पुलिस को दी ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब की पहचान करने में जुटी है वही मौके से एक बच्चे का चांदी का हाथ कंगन और कुछ कपड़े बरामद किए गए पुलिस ने एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया वो जांच में जुटी हैं ।
फिलहाल शव की पहचान नहीं हों पाई हैं । इस घटना को लेकर एसडीपीओ ने पुलिस को सुबह 7:30 लगभग पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई के अंगार घाट थाना क्षेत्र के उत्तरी चैता वहां एक महिला का सब है
जब थाना प्रभारी और मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि एक महिला जिसका शव गेहूं के खेत में पड़ा हुआ पाया । जहां प्रथम दृष्टया गला घोट कर महिला की हत्या की जाने की बात सामने आ रही है ।
फिलहाल अभी सब की पहचान नहीं हो पाई है । जिसकी सत्यापन की जा रही है वही स्पेशल की टीम पहुंची है जांच की जा रही है ।