झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जूट मिल में काम कर रहे एक मजदूर हुआ जख्मी । जख्मी हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती । सूत काटने के दौरान मशीन में हाथ फंसने से हुआ मजदूर जख्मी ।
पूरी घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित विंसम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर की है ।
जहां आज सुबह में काम करने के दौरान एक मजदूर का मशीन में हांथ फंस गया था लेकिन अन्य मजदूर की सूझबूझ से बड़ी घटना की अनहोनी से बचा लिया गया ।
हालांकि मजदूर का उंगली कट गई आनन फानन में अन्य मजदूरों की मदद से उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह इलाजरत है ।
जख्मी मजदूर की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के हाजपुरवा निवासी घनश्याम राय के रूप में हुई है जख्मी घनश्याम राय बताते हैं कि सूट लपेटने के दौरान मशीन में उंगली फस गई थी उसी में उंगली कट गया है
इलाज के लिए अस्पताल में अन्य साथी के द्वारा लाया गया है साथ ही जख्मी मजदूर ने बताया कि वह 2010 से ही रामेश्वर जूट मिल में काम करता है मशीन काफी पुरानी हो चुकी है आज सुबह में काम करने के दौरान हादसा हुआ है ।
वहीं मजदूर मनोज ठाकुर का बताना है की होली के पूर्व भी एक मजदूर सुरेश दास काम करने के दौरान जख्मी हो गया था जिसका इलाज कराया गया था । इस मिल में पहले 5000 मजदूर काम किया करते थे लेकिन अब स दो हजार मजदूर काम करते हैं ।
मशीनों का मेंटेनेंस सही समय पर नहीं हो पता है । बताते चले कि इससे पूर्व भी 2022 में कर्मियों ने जर्जर मशीन को लेकर हड़ताल किया था उत्पादन को ठप कर दिया था,वही मिल प्रबंधक दिनेश गोराल ने बताया कि मज़दूर आज जख्मी हुए थे ।
इलाज कर रहे डॉक्टर संतोष झा बताना है कि मजदूर के हाथों की उंगली कटी हुई है ।इलाज किया गया है वह ठीक-ठाक है जो मथुरापुर जूट मिल से इलाज के लिए पहुंचा था ।