समहरणालय के सभागार जीविका ऋण वितरण कैंप का आयोजन। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर। समाहरणालय सभागार में जीविका ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कौशिक के गरिमामयी उपस्थिति 



में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा लगभग 4800 जीविका स्वयं सहायता समूहों के बीच रू 50.27 करोड़ का एक ही दिन में ऋण वितरित किया गया।


 जिसमें जिलाधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला परियोजना प्रबंधक  द्वारा उपस्थित जीविका दीदीयों को उक्त राशि का चेक प्रदान किया ।


जिलाधिकारी द्वारा जिले में महिलाओं के विकास में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अहम भूमिका की सराहना करते हुए बिहार राज्य में एक दिन में जीविका के तहत ऋण वितरण का नया कीर्तिमान स्थापित होने की प्रशंसा की गई। 


इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार, वरीय प्रबंधक मितेश कुमार झा व अमर सिंह टंडन, डीपीएम जीविका विक्रांत शंकर सिंह, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वित्तीय समावेशन नोडल राजीव कुमार आदि मौजूद थे। 


दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कौशिक ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं के आर्थिक उन्नयन में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अहम भूमिका रही है। 


जीविका के माध्यम से ऋण प्राप्त कर क्षेत्र की महिलाएं विभिन्न स्वरोजगार यथा सिलाई- बुनाई, अचार, बड़ी, पापड़ इत्यादि बनाना, सब्जी बेचना, किराना दुकान इत्यादि जैसे कार्य कर राज्य के आर्थिक विकास में अपना योगदान सुनिश्चित कर रहीं हैं। 


भविष्य में भी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक इसी प्रकार महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन एवं उत्थान हेतु प्रतिबद्ध रहेगी।

Previous Post Next Post