अग्नि पीड़ित परिवार को पहुँचाया राहत समाग्री
समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे भगवानपुर कमला गांव निवासी समाजसेवी भाई राजू सहनी पर इन दिनों एक कहावत काफी सटीक बैठती है। "जहां ना पहुंचे सरकार वहां पहुंचे राजू सहनी " अर्थात जिस जगह पर सूर्यदेव की रोशनी भी नही पहुंच पाती है!
वहां हमारे राजू पहुंच जाते हैं और आजकल इस कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं समाजसेवी भाई राजू सहनी। ताजा मामला भी उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय का ही है।
जहां रायपुर पंचायत के उजियारपुर गांव में सोमवार 03 मार्च की अहले सुबह खाना बनाने के दौरान सिलेण्डर के लीकेज होने घर में आग लग गयी।
जिसमें विशुनदेव महतो व उनके दोनों बेटे हरिवंश कुमार तथा शत्रुधन कुमार का घर व घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान खाना बना रही महिला पूजा कुमारी भी घर में जल रहे सामानों को बचाने के दौरान इस अगलगी की घटना में झुलस गयी।
जिन्हें ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां घायल महिला का ईलाज भी किया जा रहा है। इसी दौरान इस घटना की सूचना जैसे ही, स्थानीय समाजसेवी उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी भाई राजू सहनी को हुई उन्होंने तत्काल अपने टीम के लोगों को पिड़ित परिवार से मिलने भेज दिया तथा मौके पर ही निज़ी कोष से करीब 25-30 हजार का राशन के सामान के साथ साथ बर्तन, कपड़े व इस अगलगी की घटना में झुलसी महिला के ईलाज के लिए नकद राशि भी उपलब्ध करा दिया।
वहीं सारा सामान व नकद राशि पाने के बाद पीड़ित लोगों के चेहरे पर काफी संतोष का भाव दिखाई दे रहा था। इस दौरान पीड़ित परिजन का बताना था कि सोमवार की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव रहने के कारण सिलेंडर सहित घर में भी आग लग गया था।
सुबह का समय होने के कारण स्थानीय ग्रामीण घर पर ही थे। आग की लपटें देखकर सभी ग्रामीण उनके घर पर पहुंचे, तथा आग पर काबू पाए, लेकिन तब तक घर में रखा उनके दोनों भाईयों का सारा सामान जलकर राख हो गया।
जिसके कारण वह सपरिवार बेघर हो गए हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस अगलगी की घटना में घर में रखा खाद्यान्न, बिस्तर, कपड़े, बर्तन एवं नगद रुपए तक जलकर राख हो गए। जिसकी सुचना जिले के चर्चित समाजसेवी सह भाई राजू सहनी को हुई!
सुचना मिलने के बाद भाई राजू सहनी ने अपने लोगों को उनके घर भेजकर घटनाक्रम का पूरा जानकारी लिए तथा उन्होंने तुरंत खाने-पीने का सामान, खाना बनाने के लिए बर्तन, पहनने के लिए कपड़े व इस घटना में घायल उनकी पत्नी पूजा कुमारी के ईलाज के लिए नकद राशि भी दिया है।
इस पिड़ित युवक ने यह भी बताया कि, उजियारपुर अंचलाधिकारी आकाश कुमार के द्वारा सहायता के नाम पर एक मात्र पॉलिथिन उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान अग्णि पीड़ित युवक शत्रुधन कुमार ने समाजसेवी राजू सहनी का धन्यवाद करते हुए बताया कि, पहले तो खबर में पढ़ते थे कि समाजसेवी राजू सहनी के द्वारा किसी भी प्रकार की परेशानी में फंसे लोगों की सहायता की जाती है, लेकिन आज उन्होंने देख भी लिया।
आज जब वह खुद परेशानी में आए हैं तो उनकी सहायता के लिए सबसे पहले राजू सहनी के टीम के लोग ही पहुंचे हैं। इस दौरान समाजसेवी राजू सहनी ने टेलिफोनिक बातचीत के क्रम में बताया कि, उन्हें सोमवार 03 मार्च की देर रात करीब 11 बजे उन्हें इस अगलगी के घटना की सुचना मिली।
जिसके बाद उन्होंने सुबह होते ही अपने लोगों को घटनास्थल पर भेजकर, उनसे जो भी बन पड़ा सहायता कर दिया गया है और इस परिवार के साथ वह आगे भी मजबुती के साथ खड़ा रहेंगे। अभी तत्काल में इनलोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। हालांकि इस तरह के मामलों में प्रशासन का रवैया काफी लचीला होता है।
अगलगी के नाम पर मात्र एक छोटा सा पॉलिथिन देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है, जबकि सहायता राशि देने में महीनों लगा दिया जाता है। जिसमें सरकार को सुधार करने की जरूरत है। इस दौरान मौके पर भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच जयराम साहनी, राम श्रेष्ठ साहनी, हरेन्द्र साहनी, वरुण कुमार, कौशल सिंह, बटोरन साहनी, रंजीत साह, सिकन्दर सिंह, सियाराम राय, राजेश साहनी, श्रीराम साहनी, कपिल पासवान, चंन्द्रकान्त सिंह, ललित सिंह, राजेश सिंह, ललन सिंह, नीरज साहनी व चंदन सहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।