साइबर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत एक अपराधी को दबोचा। Samastipur News

( झून्नू बाबा )


समस्तीपुर : बीते सोमवार को वादिनी नगीना देवी, पति सुनील राय, सा० धुरलख, थाना- वारिसनगर, जिला- समस्तीपुर के बैंक खाता से राशि- 470000 रु / धोखाधड़ी करने के संबंध में साईबर थाना को एक आवेदन प्राप्त हुआ। 



जिसके आलोक में साईबर थाना कांड सं- 19/2025, दिनांक-24.03.2025, बी0एन0एस0 के धारा 61 (2)/316(2)/318 (4) एवं 43/65/66 (सी0) आईटी एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया। 


इस संबंध में साईबर थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त कुंदन कुमार, पे०- नंदकिशोर राय, सा०- बांकीपुर वार्ड नं0- 15, थाना- कल्याणपुर, जिला- समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है।


 मेडिकल जाँच के बाद साइबर थाना पुलिस ने न्यायीक हिरासत मे जेल भेज दिया है,छापेमारी दल मे दुर्गेश दीपक, पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर साईबर थाना

पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष, साईबर थाना


पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार, साईबर थाना, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार रंजन, साईबर थाना, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, साईबर थाना,सूरज कुमार, साईबर थाना शामिल थे!

Previous Post Next Post