आरजेडी के प्रधान महासचिव फैज़ूर रहमान फैज़ के आवास पर भव्य दावते इफ्तार का आयोजन। Samastipur News

 


समस्तीपुर : ज़िलें के ताजपुर प्रखंड के भैरोखरा गाँव के राजद के प्रधान महासचिव फैज़ूर रहमान फैज़ के परिसर में  अलविदा जुमा को "दावते इफ्तार " का आयोजन किया गया l जिसमे प्रखंड के रोजेदारों, पंचायत प्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता , वरिष्ठ नागरिको सहित प्रबुद्ध लोग शामिल हुए 




l "दावते इफ्तार" में सैकड़ो रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की, अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी, इस मौक़े पर फैज़ूर रहमान फैज़ ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है l यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चले l रमजान के इस पावन पवित्र माह में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई का परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करेंगे। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो दूसरे को बुरा लगे। हम एक-दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदारी देंगे और प्रेम और मोहब्बत के संदेश को घर-घर पहुंचाकर देश और समाज में सहिष्णुता, एकता और भाईचारे की भावना को विकसित करेंगे। इसी में हमारा, समाज का और देश का व्यापक हित निहित है ल मौक़े पर मो अफ़रोज़ आलम, मो अदनान, मो आदिल, मो सेराज़, अज़मल मुमताज़, मो अरशद, मो सितारे, समीउल्लाह कुरैशी, आदि सैकड़ो लोग मौज़ूद थे,

Previous Post Next Post