अपराधियों ने हॉस्पिटल में घुसकर महिला डायरेक्टर को मारी 6 गोलियां, मौत।


• खून ज्यादा बहने से पटना एम्स में तोड़ा दम, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

पटना में शनिवार की शाम एशियन हॉस्पिटल के डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर डायरेक्टर को 6 गोलियां मारी है।



 घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ की है।शाम 6 बजे अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था। इसी दौरान कुछ अपराधी एशियन हॉस्पिटल में पहुंचे और डायरेक्टर डॉ सुरभि राज के चैंबर में घुसे।


 फिर सुरभि राज (30) पर ताबड़तोड़ 6-7 गोलियां चला दीं।अस्पताल स्टाफ ने घायल डॉ. सुरभि को इलाज के लिए पटना एम्स लेकर पहुंचे, लेकिन खून ज्यादा बहने से उनकी मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही एसपी (पूर्वी), डीएसपी और अगमकुआं थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।


पुलिस के अनुसार हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। व्यक्तिगत दुश्मनी, रंगदारी समेत कई एंगल से जांच की जा रही है। मृतक डॉक्टर के परिवार से भी पूछताछ जारी है। 


पुलिस ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।पटना सिटी एसपी अतेलेश झा ने बताया कि 'कुछ स्टाफ डायरेक्टर के कमरे में गए तो उन्होंने सुरभि राज को अचेत अवस्था में खून से लथपथ पाया।


 उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया। फिर एम्स ले जाया गया। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।'आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) और अन्य चिकित्सक संगठनों ने इस हत्या की उच्च स्तरीय जांच और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।


एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, "अगर डॉक्टर और अस्पताल संचालक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा? बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।'

Previous Post Next Post