( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : बिहार में होम गार्ड के 15 हजार रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें समस्तीपुर जिले में 731 पदों पर होमगार्ड की बहाली होना है। इसको लेकर समस्तीपुर में चार अलग-अलग मैदानों का चयन किया गया है।
जिसमें पुलिस केन्द्र समस्तीपुर, इन्द्रा स्टेडियम रेलवे, यूआर काॅलेज रोसड़ा एवं एलकेबीडी काॅलेज ताजपुर के मैदान को चिन्हित किया गया है। जहां अभ्यर्थी 25 अप्रैल के बाद दौड़ लगाएंगे। इस संबंध में जिला समादेष्टा मो. एहतेशाम अली ने बताया कि प्रतिदिन लगभग छह हजार दौड़ करायी जाएगी। इसमें एक मैदान पर 1600 अभ्यर्थी की दौड लगाएंगे। वहीं, अभ्यर्थी हाइजंप, लॉन्ग जंप व गोला फेंक में भी अपनी दक्षता दिखाएंगे और उसमें भी उन्हें अंक दिया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को जून माह तक प्रशिक्षण पर भेज दिया जाएगा। 731 रिक्त पदों का आरक्षण कोटिवार रोस्टर का अनुमोदित किया गया है। इसमें गैर आरक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये भी पद शामिल है। इन सभी आरक्षण कोटियों में संबंधित कोटि की महिलाओं के लिए 35 फीसदी शैतिक आरक्षण अनुमान्य होगा।
वहीं ज़िला समादेस्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी मो एहतेशाम अली ने बताया की समस्तीपुर जिले में चार मैदानों का चयन दौड़ के लिए किया गया है।इसमें एक मैदान पर 1600 अभ्यर्थी की दौड लगाएंगे। वहीं, अभ्यर्थी हाइजंप, लॉन्ग जंप व गोला फेंक में भी अपनी दक्षता दिखाएंगे और उसमें भी उन्हें अंक दिया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को जून माह तक प्रशिक्षण पर भेज दिया जाएगा। 731 पदों पर होमगार्ड की बहाली होनी है।