होली पर रेलवे की सौगात, दरभंगा और सहरसा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। Holi Special Train

 ( झून्नू बाबा )

समस्तीपुर : होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में दरभंगा-दौराई स्पेशल और सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।



 रेलवे के अनुसार दरभंगा-दौराई स्पेशल (ट्रेन संख्या 05273) 22 और 29 मार्च 2025 को दरभंगा से दोपहर 1:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10:30 बजे दौराई पहुंचेगी।


 वापसी में दौराई-दरभंगा स्पेशल (ट्रेन संख्या 05274) 23 और 30 मार्च को रात 11:45 बजे दौराई से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।


 यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मथुरा और जयपुर के रास्ते चलेगी। इसी तरह, सहरसा-अमृतसर स्पेशल (ट्रेन संख्या 05507) 16 मार्च को सहरसा से रात 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 2:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। 


वापसी में अमृतसर-सहरसा स्पेशल (ट्रेन संख्या 05508) 18 मार्च को सुबह 4:00 बजे अमृतसर से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 11:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

Previous Post Next Post