होली एवं रमजान पर्व को लेकर डीएम व एसपी की संयुक्त समीक्षा बैठक। Samastipur News


• एसपी ने किया 19 मार्च तक सभी पुलिस कर्मियों की छुट्ठी रद, 

              ( झून्नू बाबा )  

समस्तीपुर :जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर  अशोक मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन दिनांक 12 मार्च 2025 को समाहरणालय  सभागार समस्तीपुर में किया गया। 



बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी /सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ सभी थाना प्रभारी को विधि व्यवस्था संधारण हेतु महत्वपूर्ण स्थलों संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग करने, 


डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।  साथ ही सभी पदाधिकारी को लगातार भ्रमणशील रहते हुए  विधि व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों  की छुट्टी दिनांक 19 तक रद्द करने हेतु निर्देश दिया गया।


  तत्पश्चात जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि आगामी 13 मार्च होलिका दहन से लेकर


 15 मार्च होली की समाप्ति तक लगातार संवेदनशील स्थलों पर पैनी नजर रखते हुए विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे एवं किसी भी छोटी बड़ी घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे।


 इसके अलावा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए बाउंड डाउन एवं चिन्हित व्यक्तियों पर सीसीए इत्यादि की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।


इसके अलावा होली के दौरान मार्ग में आने वाले मस्जिद एवं संवेदनशील स्थलों /कब्रिस्तान इत्यादि के आसपास आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग करने एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने हेतु सभी सम्बंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।


 बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर, नगर आयुक्त समस्तीपुर सभी अनुमंडल पदाधिकारी /सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी समाहरणालय सभागार में जबकि सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडलो एवं अंचलों से जुड़े हुए थे।

Previous Post Next Post