होली नही खेलने दिया तो अपने समर्थकों के साथ होली की टोली में घुसकर जमकर किया मारपीट और फायरिंग। Samastipur News


• एक को लगी गोली व दो अन्य रूप से घायल

समस्तीपुर में होली के टोली में शामिल नही होने देने के बाद दूसरे पक्ष के लड़कों ने जमकर की मारपीट और फायरिंग ,फ़ायरिंग में एक को लगी गोली दो अन्य को मारकर किया जख्मी ।



 पूरी घटना समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर शिव मंदिर के पास वार्ड 12 की है जहां पहले से होली खेल रहे युवाओं के बीच इस गांव के अन्य लोग होली की टोली में शामिल होना चाह जिससे मना करना पहले से होली खेल रहें युवाओं को महंगा पड़ गया ।


 होली नहीं खेलने देने से नाराज दूसरे पक्ष के युवाओं ने अपने साथियों के साथ आकर मंदिर पर जमकर की मारपीट और फायरिंग फायरिंग के दौरान एक को गोली लगी और तीन अन्य रूप से जख्मी हो गए । 


सभी ज़ख्मियों का इलाज विद्यापति नगर के अस्पताल में चल रहा है ।तीनों की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी शशिकांत गराय के 22 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है जिसे कमर में गोली लगी है । वही दो अन्य की पहचान राजू कुमार और साकेत कुमार के रूप में हुई है ।


 घटना की सूचना पर पहुंची विद्यापति नगर की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी ज़ख्मियों से पूछताछ कर रही है । 


जख्मी सत्यम कुमार का बताना है की शेरपुर शिव मंदिर परिसर में होली हम लोग खेल रहे थे गांव के ही अन्य कुछ युवक होली खेलने के लिए पहुंचे तो हम लोगों ने अपने साथ होली नहीं खेलने की बात की जिसके बाद वह लोग 20 की संख्या में मंदिर परिसर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया जिसमें गांव के अविनाश कुमार के द्वारा  फायरिंग की गई और गांव के ही छावन कुमार ने मुझे कमर में गोली मार दी ।


 जख्मी राजू का बताना है कि हम लोगों ने होली खेलने से उन लोगों के साथ मना किया तो वह लोग पहले थोड़ा मारपीट कर लौट गए लेकिन फिर बाद में वह लोग फिर हाथ में पिस्टल और लाठी डंडा लेकर पहुंच गए और हम लोगों के साथ मारपीट करने लगा जिसमें हम लोग जख्मी हो गए हैं ।


 इस पूरी घटना में विद्यापति नगर थाना अध्यक्ष फिरोज आलम का बताना है कि पुलिस को सूचना मिली थी सूचना पर पहुंची पुलिस जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजी है पूछताछ की जा रही है फायरिंग की भी बात सामने आई है जिसमें एक को गोली लगी है पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।

Previous Post Next Post