होली के दिन पुलिस टीम पर हमला मामले मे पुलिस ने चार महिला सहित कुल पांच को किया गिरफ्तार। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव व पुलिस कर्मी को घायल करने के आरोप में रोसड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोसड़ा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव‌ में छापेमारी कर आरोपित चार महिला सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।



 गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।बताते चले की शुक्रवार की देर शाम होली के दिन हनुमाननगर स्थित एक दुकानदार के साथ उधारी लेने-देने को लेकर कुछ व्यक्तियों के बीच विवाद हो गया था।


 जिसकी सूचना पर स्थानीय रोसड़ा थाने की पुलिस पहुंची थी। इस दौरान लोगों को समझा बूझाकर लौट रहे पुलिस बल पर कुछ और सामाजिक तत्वों के द्वारा हमला कर दिया गया था। इस दौरान पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी भी की गई थी, 


जिसमें कई महिला व पुरुष शामिल थे। घटना की सूचना पर रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी भी पहुंच मामले को किसी तरह शांत करा पुलिसकर्मियों को वहां से निकाला था।


 पुलिस टीम पर हमला मामले में शामिल लोगों को पुलिस ने चिन्हित कर प्राथमिक की दर्ज कर लिया था ।इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।


 वही रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी का बताना है कि शुक्रवार की देर शाम पुलिस सूचना पर पहुंची थी जहां विवाद का निपटारा करके लौट रहे थे इस दौरान हनुमान नगर के पास पुलिस टीम पर हमला हुआ था ।


 इस पर कार्रवाई करते हुए आज पांच आरोपियों को जेल भेजा गया है ।इस हमले में सभी  आरोपियों पर थाना कांड संख्या 83/25 दिनांक 14/03/25 धारा 191(2)/191(3)/190/126(2)/115(2)/109/76/132/121(2)/352/351(2)BNS प्राथमिकी अभियुक्त 


 1. मोहन पासवान पिता नंदू पासवान

 2. परमशिला देवी पति सियाराम पासवान

 3. पवन देवी पति उमेश पासवान 

 4. नंदनी देवी पति सुरेंद्र पासवान

 5. बुची देवी पति सुरेंद्र पासवान

 सभी सा0 हनुमाननगर सिंहमा वार्ड नंबर 10 के रहनेवाले हैं ।अन्य फरार भी हैं जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी ।

Previous Post Next Post