( झून्नू बाबा )
समस्तीपुर : मुसरीघरारी थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम चौसिमा के सामने एनएच-28
सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष, मुसरीघरारी एवं उनके टीम के द्वारा अवैध हथियार तस्कर पप्पु कुमार उर्फ प्रेम बाबू पिता-निर्धन पासवान सा०-शिवनगर वार्ड स0-06, थाना-मोकामा, जिला- पटना को गिरफ्तार किया गया।
तालाशी के दौरान पप्पु कुमार उर्फ प्रेम बाबू के पास से 04 पिस्टल, 08 मैंगजीन, 62 जिंदा गोली, 01 टेंपु एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया।
जिस संबंध में मुसरीघरारी थाना कांड स0-27/25, दि०-02.03. 2025, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधि० दर्ज किया गया है।एएसपी संजय कुमार पांडे ने प्रेसवार्ता कर बताया की
पुछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त पप्पु कुमार उर्फ प्रेम बाबू द्वारा समस्तीपुर के किसी गिरोह से मिलकर अवैध हथियार क्रय करते थे एवं अच्छे दाम में अपने क्षेत्र मोकामा में बेच देते थे।
ये पूर्व में भी अवैध शस्त्र का व्यापार करते हुए रंगे हाथ पकड़े गये है। ये सक्रिय एवं पेशेवर हथियार तस्कर है। इनके विरूद्ध मोकामा थाना में 03 कांड, बांढ थाना में 01 कांड, बेगुसराय फुलवरिया थाना में 01 कांड दर्ज है।
उन्होंने बताया की समस्तीपुर जिला के अन्य समीवर्ती जिला से भी गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का पता लगया जा रहा है, अनुसंधान के क्रम में आये साक्ष्यों के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगा,
छापामारी दल में शामिल सदस्यों का नामः-पुलिस अवर निरीक्षक शिवपूजन कुमार, प्रभारी तकनिकी शाखा।चन्द्रकेतू कुमार, तकनिकी शाखा।
फैजूल अंसारी, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी।शैलेन्द्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष मुसरीघरारी।अमित कुमार, तकनिकी शाखा।धनंजय कुमार, तकनिकी शाखा ।सिकंदर कुमार, मुसरीघरारी थाना। शामिल थे!